उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

प्रशासन का आवारा पशु पकड़ने का दावा हुआ हवा हवाई खुलेआम घूम रहे आवारा पशु

कांवरियों के सुरक्षा के लिए तमाम पुख्ता इंतजाम लेकिन सबसे ज्यादा अड़चन आवारा पशुओं से

मोहम्मदी खीरी – सावन माह के चलते भगवान शिव के भक्त कांवरियों के स्वागत सत्कार के लिए क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा कई समाजसेवी अपनी आस्था के अनुसार कांवरियों की सेवा सत्कार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कर रहे हैं सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित तमाम राजनेता कांवरियों पर पुष्प वर्षा भी करेंगे कांवरियो की राह में कोई अड़चन ना आये इसलिए -प्रशासन शासन की मंशा पर खरा उतरने की कोशिश कर रहा है वहीं भक्तगण फरुखा बाद या हरिद्वार से गंगाजी से जल लेकर छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ या टेढेनाथ में भोलेनाथ को कांवर चढ़ाने के लिए नगर मोहम्मदी से होकर ही कांवर चढा पाएंगे ।

किन्तु आवारा पशु को लेकर लोग काफी भयभीत है जिसे लेकर कई बार सम्पूर्ण समाधान दिवस व पीस कमेटी की बैठक में उपजिलाधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने अधीनस्थ अधिकारियों को आवारा पशु पकड़ने का आदेश दिया। समाचार में प्रकाशन के दूसरे दिन नगर पालिका के कुछ कर्मचारी आवारा पशु पकड़ने गए किन्तु असफल रहे जबकि नगर सहित क्षेत्र में घूम रहे आबारा पशुओ से कई घटनाएं हो चुकी है जिसे लेकर
पिछले दिनों उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्देश भी जारी किया गया कि आवारा पशुओं को पकड़ कर संबंधित गौशालाओं में सुरक्षित कर पहुचाया जाए लेकिन शासन के आदेश को स्थानीय प्रशासन गम्भीरता से नही ले रहा है ।।

Related Articles

Back to top button
Close