सिंघानिया एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में वार्षिकोत्सव नवरस का हुआ आयोजन

सीतापुर। सष्टम वाषिर्काेत्सव समारोह ‘नवरस’ का आयोजन सिंघानिया एजुकेशनल इंस्टीट्यूट मे वाषिर्काेत्सव ‘नवरस’ का आयोजन किया गया। सिंघानिया एजुकेशनल अपने 14 वर्षों के सफर को समाज की सेवा में अभूतपूर्व योगदान देते हुए अपने सष्टम वाशिर्काेत्सव को धूमधाम से मनाया, समारोह का शूभारम्भ मुख्य अतिथि किरन डी.एम., मुख्य कायर्कारी अधिकारी, ओ.एन.जी.सी. फाउण्डेशन ने दीप प्रज्जवलित करके किया।
इस अवसर पर भरत त्रिपाठी संरक्षक, चेयरमैन ओमप्रकाश सिंघानिया प्रो. वाइस चेयरमैन अशीष सिंघानिया एवं सेक्रेटरी परीक्षित त्रिपाठी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे कायर्क्रम की शुरूआत गणेश वन्दना के साथ हुई। कायर्क्रम में सभी छात्रों की बड़ी सराहनीय प्रस्तुति थी, छात्रों ने ‘जिंगल बेल, शनशाइन, बूम-बूम, ब्राजीत तथा अन्य मधुर गीतों पर थिरक कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
समारोह में नवरस नृत्यनाटिका की प्रस्तुति शानदार रही जिसमें छात्रों द्वारा नौ रसों को नृत्य एवं हावभाव द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसी के साथ सीतापुर जनपद में ओ.एन.जी.सी. द्वारा प्रायोजित हमारे गोलमेज और सीतापुर महिला सकर्ल द्वारा 2,50,000 रुपए के फनीर्चर, स्टेश नरी किट का वितरण निष्पादित किया जाएगा।
डेस्क किट में एक बैग, किताबें, स्टेषनरी सेट और पानी की बोतल शामिल है। लगभग 4000 किट वितरित किए जाएगें। । वही शहर के सहगल सिटी मान्टेश्वरी स्कूल में प्री0नर्सरी से लेकर क्लास 1 तक के बच्चों के द्वारा मुजिकल फेड का आयोजन स्कूल प्रबन्ध द्वारा आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन प्रहलाद महावर एवं अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ0 राजीव दीक्षित के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर शुरूआत करायी गयी उसके उपरान्त स्कूल प्रबन्धक कुश नरायण सहगल उर्फ मोनू के द्वारा मुख्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया इसी दौरान उनके साथ स्कूल की प्राधाचार्य ़ऋतु सहगल के द्वारा मंच से मुख्य अतिथियों को हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 राजीव दीक्षित के द्वारा बच्चों के द्वारा की गयी प्रस्तुतियों पर हर्ष व्यक्त किया गया एवं छोटे-छोटे बच्चों की प्रस्तुतियों के लिये प्रोत्साहित किया इस दौरान इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हर्ष सहगल अपने परिवार के साथ उपस्थित रहे साथ ही साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये स्कूल की समस्त शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा जिसके द्वारा कम समय में बच्चों को इन कार्यक्रमों की तैयारी करायी। इस दौरान समस्त स्कूल स्टाफ एवं अभिवावक उपस्थित रहे।



