उत्तर प्रदेशलखनऊ

राजनीतिक चाणक्यो द्वारा वोट का गुणा-भाग

सिधौली। निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान समाप्त होने के बाद प्रत्याशियो का भाग्य मतपेटियो में बंद हो गया है। राजनीतिक चाणक्य अपने_अपने प्रत्याशी व समर्थकों के साथ बैठकर वोटर लिस्ट के जरिए हार जीत का गुणा भाग लगाने में जुटे हैं।

निकाय चुनाव में मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए प्रत्याशियों ने दोनों हाथों से खर्च किया। आरक्षण जारी होते ही सिधौली नगर पंचायत के प्रत्याशियों ने चुनाव की जीत को लेकर तरह-तरह के हथकंडे अपनाए, जिसकी जैसी पसंद रही वैसी व्यवस्था भी प्रत्याशियों ने किया।

वोट के ठेकेदारों और वोटरों ने इस मौके का जमकर फायदा उठाया। सूत्रों की माने तो मतदाताओं को अपनी तरफ करने के लिए वोट के ठेकेदारों ने प्रत्याशियों से मोटा रकम वसूल किया। चुनाव बीतने के बाद प्रत्याशी अपने खर्च और मिलने वाले वोट का जोड़ घटाना लगा रहे हैं।

नगर के गली, चौराहों, दुकानों पर भी लोग हार,जीत का आंकड़ा लगा रहे है ।सभासद पद के प्रत्याशी भी खर्च करने में पीछे नहीं रहे। वोटरों ने किसके चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाई है यह 13 मई की शाम तक पता चलेगा।

Related Articles

Back to top button
Close