बंथरा के सिद्धार्थ ने बढ़ाया सरोजनीनगर का गौरव

बंथरा के सिद्धार्थ ने बढ़ाया सरोजनीनगर का गौरव
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ| सीबीएसई की इंटर की परीक्षा में हासिल किए 90.4 फीसदी अंक
लखनऊ। सोमवार को जारी हुए सीबीएससी बोर्ड के परीक्षा परिणाम में इंटर की परिक्षा में 90.4 फीसदी अंक प्राप्त कर बंथरा के छात्र ने राजधानी और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।
सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित किए गए। बंथरा के शहजादी सराय गांव के रहने वाले सिद्धार्थ सिंह चौहान सिंह पुत्र जितेन्द्र सिंह पिंकू जो की शिवानी पब्लिक स्कूल, ट्रांसपोर्ट नगर में इंटर का छात्र है उसने 95 फीसदी अंकों के साथ इंटर की परीक्षा पास कर अपने गांव ही नही बल्कि राजधानी का भी नाम रौशन कर दिया।
सिद्धार्थ का कहना है कि आगे चल कर वह पीसीएसजे ( जज) बनना चाहते। सिद्धार्थ अपनी सफलता का श्रेय अपने माता श्रीमती शशि सिंह व पिता जितेन्द्र सिंह के साथ ही शिक्षकों को देते हैं।




