चुनाव में सभी दलों ने झोंकी है ताकत, फैसला 13 को
रामनाथ रावत
सीतापुर जनपद की नगर पंचायत सिधौली में भाजपा, सपा, बसपा, आम आदमी पार्टी सहित निर्दलीय प्रत्याशी जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया। सिधौली नगर पंचायत में गंगाराम राजपूत भाजपा, ब्रजकिशोर उर्फ राजा निगम बसपा, रमेश यादव सपा, आनन्द मिश्रा आम आदमी पार्टी से है वही निर्दलीय प्रत्याशी रामपाल भार्गव, गीता मिश्र सहित तीन अन्य प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस सीट पर करीब 26 हजार मतदाता है। वैसे तो यहा पर सभी अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। लेकिन सिधौली नगर पंचायत में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार दिखाई पड़ रहे हैं। सपा, बसपा व आम आदमी पार्टी लड़ाई से बाहर बताई जा रही हैं।
सर्व समाज के भरोसे और मोदी, योगी की नीतियों के बल पर भाजपा कमल खिलाने को बेताब है। वही निर्दलीय प्रत्याशी रामपाल भार्गव दलित, मुस्लिम व गीता मिश्र ब्राह्मण और पंद्रह प्रतिशत अन्य लोगों के समीकरण के सहारे जीत की आस लगाये है। सिधौली नगर पंचायत चुनाव पर सिधौली विधायक मनीष रावत की प्रतिष्ठा जुड़ी हुई हैं। इसलिए विधायक मनीष रावत ने भाजपा प्रत्याशी को जीतने के लिए पूरी ताकत लगा दी है।