धूमधाम, भक्ति भाव के साथ निकाली गई श्याम निशान उत्सव यात्रा

चित्र परिचय-निशान उत्सव यात्रा में शामिल श्रद्धालु।
सीतापुर। शहर के अंदर आर्य नगर स्थित रानी सती दादी मंदिर से एक विशाल खाटू श्याम बाबा की निशान उत्सव यात्रा निकाली गई, जोकि मंदिर से प्रारंभ होकर चांदी वाले हनुमान मंदिर होते हुए ट्रांसपोर्ट चौराहा एवं लालबाग चौराहा से मुख्य बाजार होते हुए घंटाघर ग्रीन चौराहे से वापसी रानी सती दादी मंदिर में इस विशाल शोभायात्रा निशान यात्रा का समापन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में बच्चे महिलाएं एवं पुरुष खाटू श्याम बाबा का निशांत ध्वज लेकर पूरी यात्रा में शामिल रहे। यात्रा का लालबाग चौराहे पर मूसा राम भगवान दास के पेट्रोल पंप पर पानी एवं फ्रूट ड्रिंक यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को वितरित किया गया।
यात्रा में श्रद्धालुओं द्वारा जमकर केसरिया गुलाल, लाल किला, हरा गुलाल उड़ाया गया। उस गुलाल में यात्रा में शामिल श्रद्धालु सरोबार दिखाई दिए। यात्रा का मुख्य आकर्षण बाबा श्याम खाटू रथ यात्रा एवं बालाजी महाराज बाबा हनुमान जी की विशाल प्रतिमा व साथ ही साथ राधा कृष्ण की भव्य सजीव झांकी इस शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र बनी रही। पूरी यात्रा भर यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा होती रही रानी सती दादी मंदिर में समापन के दौरान वहां श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया एवं सायं काल से प्रभु इच्छा तक बाहर से आए जागरण मंडल के कलाकारों द्वारा बाबा श्याम खाटू के भजन उनके द्वारा मधुर संगीत के साथ सुनाए गए, जिसमें शिव शंकर प्रथम पूज्य गणपति एवं रानी सती दादी के भजनों को सुनकर मंदिर प्रांगण में उपस्थित श्रद्धालु भक्ति भाव में झूमते रहे भजन संध्या में खाटू श्याम बाबा के दरबार में 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया।
कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत छप्पन भोग के व्यंजन को श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। साथ ही साथ जागरण समाप्ति के बाद वहां उपस्थित श्रद्धालुओं को भोजन एवं खाटू बाबा श्याम का प्रसाद वितरित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य कर्ताधर्ता अंजनी लाठ मनीष लाठ एवं समस्त लाठ फैमिली की अगुवाई में एक कार्यक्रम संपन्न कराया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने निशान यात्रा में शामिल होकर एवं सायंकाल बाबा के भजनों को सुंदर प्रभु की भक्ति में झूमते गाते नाचते रहे।




