उद्यमियों की समस्याओं का करें जल्द निस्तारण- सीडीओ, हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर गोष्ठी

सीतापुर। जिला उद्योग बन्धु की समीक्षा बैठक सीडीओ अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान उन्होंने बैठक में आये हुये विभिन्न उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं को सुना एवं उनके निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देश प्रदान किये। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी उद्यमी को कोई समस्या हो तो वह अपनी समस्या को लिखित रूप से अवगत करा सकते हैं। भूमि संबंधी या किसी प्रकार की कोई अनुमति संबंधी प्रकरण लम्बित है तो उद्यमी इस बैठक का इंतजार न करते हुये अपनी समस्या के त्वरित समाधान हेतु समस्या को इससे जुड़े ग्रुप पर भी डाल सकते हैं।
यदि किसी उद्यमी को विद्युत कनेक्शन में समस्या आ रही है तो वह विद्युत कनेक्शन संबंधी झटपट पोर्टल पर आवेदन कर इस समस्या का त्वरित समाधान करवा सकते हैं। बैठक के दौरान नगर मजिस्ट्रेट अमृता सिंह, उपायुक्त उद्योग अशीष गुप्ता, विभिन्न उद्यमी एवं व्यापारीगण सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर गोष्ठी का हुआ आयोजन
रामपुर मथुरा/सीतापुर। हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में रामपुर मथुरा पत्रकार संघ द्वारा बाबू विश्वरथ विद्या मंदिर में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को प्रमुख रूप से सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष जिला पंचायत प्रतिनिधि शिवकुमार गुप्ता ने कहा कि पत्रकारिता एक मिशन है। गांव गली की खबरें शासन स्तर तक पहुंचाने में ग्रामीण पत्रकारिता का बड़ा योगदान है, गोष्ठी को संबोधित करते हुए भाजपा जिला प्रतिनिधि लक्ष्मीनारायण मौर्य ने कहा कि पत्रकारिता आधुनिक समाज में समाज सेवा का उचित साधन है।
कार्यक्रम को भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह चिकित्सा अधिकारी शिवकांत पटेल, प्रभारी निरीक्षक थाना रामपुर मथुरा राम अवध चौहान ,पूर्व हिन्दू युवा वाहिनी जिलाध्यक्ष केके सिंह, पत्रकार राम मनोरथ अवस्थी पंकज मिश्रा मनीष मिश्रा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा पत्रकार राम मनोरथ अवस्थी रूपेश श्रीवास्तव सुनीता गौतम अनुज दीक्षित पंकज मिश्रा टिंकू कश्यप अशोक शुक्ला रामगोपाल शर्मा मनीष मिश्रा सोनू मिश्रा संजय यादव हिमांशु नियाज अहमद अजय कुमार का आनंद श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम में उपस्थित देवराज तिवारी राधेश्याम पांडेय पुरुषोत्तम मिश्रा गुड्डू अजय दीक्षित प्रमोद कुमार वर्मा को भी सम्मानित किया गया।
इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिव कुमार गुप्ता सहित सभी विशिष्ट अतिथियों को माल्यार्पण कर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर गोविंद प्रसाद हरिराम मनोज शुक्ला मयंक कुमार सुदामा असलम पुरुषोत्तम मिश्रा राजेश कुमार नकछेद सहित अन्य तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।




