उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार

डीसीपी ने बंथरा,सरोजनीनगर व गोसाईगंज थानो का किया औचक निरीक्षण

राहुल तिवारी/ समग्र चेतना

लखनऊ।लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के दक्षिणी जोन का चार्ज सभांलते ही डीसीपी विनीत जायसवाल एक्शन में‌ आ गये है. बुधवार को उन्होने बंथरा,सरोजनीनगर व गोसाईगंज थानो का औचक निरीक्षण किया।डीसीपी विनीत जायसवाल ने सबसे पहले बंथरा उसके बाद सरोजनीनगर व गोसाईगंज थानो में पहुंचकर मालाखाना,महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर थाना परिसर व बैरक की साफ सफाई, हिस्ट्रीशीट,अपराध रजिस्टर,समाधान दिवस रजिस्टर व त्यौहार रजिस्टर समेत कार्यालय के अन्य अभिलेखो को देख सही से रख रखाव के निर्देश दिये।

डीसीपी विनीत जायसवाल ने थानों पर तैनात प्रभारी निरीक्षको को प्राथमिकता पर जन शिकायतों का निस्तारण करने समेत
अपराध नियंत्रण के लिए क्षेत्र में पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश भी दिए।निरीक्षण के दौरान एडीसीपी शंशाक सिहं व एसीपी स्वाति चौधरी मौजूद रही।

अमेठी कस्बे में मेला स्थल का किया निरीक्षण….
अमेठी के रामबाग में रामनवमी को लगने वाले मेला स्थल का डीसीपी विनीत जायसवाल ने एडीसीपी शंशाक सिहं व एसीपी स्वाति चौधरी के साथ निरीक्षण किया,इस दौरान उन्होने आयोजको से रामनवमी पर निकलने वाली भगवान राम की विशाल शोभायात्रा के रूट की जानकारी लेने के साथ मेले में आने वाली भीड़ के बारे में जानकारी ली।जिसके बाद डीसीपी ने मौके पर मौजूद इंस्पेक्टर दीपक पांडे को गोसाईगंज व अमेठी कस्बे में निकलने वाली शोभायात्रा समेत लगने वाले मेले में सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस फोर्स लगाये जाने के निर्देश दियें।

डीसीपी ने त्यौहारो को शांतिपूर्ण तरीके से मानने की अपील….
रामनवमी व रमजान पर्व को लेकर बुद्ववार को गोसाईगंज थाने में पीस कमेटी की बैठक हुयी। डीसीपी विनीत जायसवाल ने बैठक में मौजूद दोनो ही समुदाय के सभ्रान्त लोगो से कहा कि पर्व शांति एवं सौहार्द का प्रतीक होता है। सभी लोग मिलजुल कर शांतिपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाएं। प्रशासन हर कदम पर आपके सहयोग के लिए तत्पर रहेगा।त्योहारों के दौरान किसी प्रकार की नई परंपरा की शुरुआत नहीं होगी।

बिना अनुमति के शोभा यात्रा या जुलूस निकालने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।उन्होने कहा कि त्योहार के दौरान खलल पैदा करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी। इस मौके पर एडीसीपी शंशाक सिहं,एसीपी स्वाति चौधरी व प्रभारी निरीक्षक दीपक पांडे मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button
Close