उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार

एसडीओ सरोसा भरोसा पहुंचे रौतापुर गांव और विधुत लाइन चेक कराने के बाद कराई दुरुस्त

एसडीओ सरोसा भरोसा पहुंचे रौतापुर गांव और विधुत लाइन चेक कराने के बाद कराई दुरुस्त

राहुल तिवारी

लखनऊ। बंथरा में नरायनपुर के मजरे रौतापुर गांव में सोमवार को अचानक आये हाई वोल्टेज सप्लाई हुए ग्रामीणों लाखों के नुकसान समेत एक मवेशी की जान जाने की घटना के सोशल मीडिया पर लगातार चलने के बाद आखिर कर बिजली विभग के लापरवाह अधिकारियों की नींद टूटी और घटना के 48 घण्टे बाद एसडीओ सरोसा भरोसा शेषमणि त्रिपाठी के नेतृत्व में जेई सत्यम सिंह बुधवार को रौतापुर गांव पहुंचे और लाइन चेक करने के साथ ही ग्रामीणों से बात कर उन्हें भरोसा दिलाया कि आगे ऐसा नही होगा।

गौरतलब हो कि नरायनपुर के मजरे रौतापुर गांव में सोमवार को अचानक हाइवोल्टेज करेंट सप्लाई होने हो जाने से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। ग्रामीणों के घरों में लाखों विधुत उपकरण तो फूंके ही साथ ही एक मवेशी की भी करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी थी।जगह जगह खंभों व तारों से चिंगारी छूटने लगी थी जिससे समूचे गांव में दहशत का माहौल बन गया कुछ देर बाद जब बिजली के तार टूट कर गिर गए व चिंगारी निकलना बंद हो गई तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली थी।

ग्रामीण किसान ठाकुर प्रसाद मौर्य ने बताया कि सोमवार की शाम करीब 5:30 बजे जब ग्रामीण अपने घरों और दरवाजे थे इसी बीच उनके गांव में अचानक हाई वोल्टेज करेंट आ गया। लोगों के घरों में लगे विद्युत उपकरण एक-एक कर फुंकने लगे। कई बिजली के खंभों से काफी तेज चिंगारियांकी भी निकलने लगीं थी। कई जगहों पर करंट भी उतर आया था।

जिसकी चपेट में आकर उनके घर के बाहर टीन सेड के नीचे बंधी गाय की जान चली गई। कई मिनट तक लगातार यह सिलसिला चलता रहा। कुछ देर बाद जब खंभों के तार टूट कर जमीन पर गिरे और उपकरण आदि फुकने बंद हुए तब लोगों को अहसास हुआ कि अब गांव की आपूर्ति बंद हो चुकी है। इसके बाद सूचना संबंधित लाइनमैन और 112 नंबर पर पुलिस को दी गई थी।

बुधवार को दोपहर में एसडीओ सरोसा भरोसा शेषमणि त्रिपाठी व जेई सत्यम सिंह रौतापुर गांव पहुंचे और पूरी विधुत लाइन को अपने सामने गहनता से चेक करवाया और उसे दुरुस्त भी कराया। एसडीओ ने ग्रामीणों से बात कर उन्हें भरोसा दिलाया कि आगे से ऐसी घटना नही होगी साथ कोई भी असुविधा होने पर उनसे बात करने को भी कहा।

Related Articles

Back to top button
Close