पत्रकारों पर फर्जी मुकदमों के संबंध में पत्रकारों ने राज्यपाल को संबोधित एसडीएम को दिया ज्ञापन

राहुल तिवारी
सरोजनीनगर! पत्रकारों पर दर्ज किए जा रहे फर्जी मुकदमो से आहत होकर बुधवार को आदर्श प्रेस क्लब सरोजनी नगर के दो दर्जन से अधिक पत्रकारों ने संगठन के अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह व महामंत्री नीरज श्रीवास्तव के साथ राज्यपाल महोदया को संबोधित ज्ञापन उप जिला अधिकारी सरोजनी नगर आनंद कुमार सिंह को सौंपा ।
संगठन के अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने बताया उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद बोर्ड द्वारा संचालित हो रही हाई स्कूल, इंटर मीडिएट परीक्षाओ में विगत कुछ दिन पूर्व अंग्रेजी प्रश्न पत्र के लीक होने की खबर बलिया के पत्रकारों द्वारा प्रकाशित करने पर उन पर फर्जी मुकदमे लाद कर जेल भेज दिया गया जो अत्यंत चिंतनीय व निंदनीय है।
साथ ही दूसरे घटनाक्रम में लखनऊ के पत्रकार बुधेंद्र शुक्ल जो उन्नाव जनपद के सोहरामऊ थाना अन्तर्गत निवासी है उनकी पैतृक कृषि भूमि पर दबंगों द्वारा जबरन काबिज होने की पत्रकार द्वारा की गयी शिकायत पर सोहरामऊ पुलिस द्वारा दबंगों से सांठगांठ कर उल्टा पीड़ित पत्रकार व उसके पूरे परिवार पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया । अगर पत्रकारों पर ऐसी ही दमनकारी नीति से कार्यवाही कर मुकदमा पंजीकृत होती रहे तो भविष्य में निष्पक्ष पत्रकारिता करना शायद संभव न हो ।
इसलिए मैंने आज अपने संगठन के पदाधिकारियों व पत्रकारों सहित राज्यपाल महोदया को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी सरोजनी नगर के माध्यम से सौंपा है । इन पत्रकारों पर लगाए गए फर्जी मुकदमे वापस हो, दोषी लोगों पर कार्यवाही की जाए । साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा व उनकी निष्पक्ष पत्रकारिता हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराएं ।साथ ही तहसील बार एसोशियन के अध्यक्ष राजेश सिंह ने पत्रकारों के ऊपर दर्ज हो रहे मुकदमों पर अपना विरोध दर्ज कराते हुये पत्रकारों द्वारा दिये गये ज्ञापन का समर्थन कर कार्यावाही किये जाने हेतु अपना समर्थन दिया।
पत्रकारॉ में संतोष उपाध्याय, अशोक द्विवेदी, नीरज श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र तिवारी, महेन्द्र राजपूत,इंद्रेश कुमार सिंह, आनंद सिंह,शकील अहमद, अरशद खान, के के चौधरी, सुशील सिंह, अरविंद, लल्लू राम,व अन्य काफी संख्या में पत्रकारो के साथ तहसील के अधिवक्ता काफी संख्या में उपस्थित रहे।




