उत्तर प्रदेशपंजाबब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराजनीतिराज्यलखनऊसमग्र समाचार

पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने सीएम को भेजा मांग पत्र, फिल्म अभिनेता का एसडीएम ने किया स्वागत

  • तीर्थ स्थलों के विकास की मांग की

महमूदाबाद/सीतापुर। प्रदेश के पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री डॉ अम्मार रिजवी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के धार्मिक स्थलों का सर्वांगीण विकास करने की घोषणा का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी। डॉ रिज़वी ने जनपद समेत कई धार्मिक स्थलों जैसे महमूदाबाद के संकटा देवी मंदिर, रामपुर मथुरा के मुरलीधर मंदिर जहां रामचरितमानस के रचनाकार गोस्वामी तुलसीदास ने प्रवास के दौरान मानस के कुछ भाग की रचना करने के साथ पैदल यात्रा करते हुए रामपुर मथुरा से नैमिषारण्य जाने वाले मार्ग को अपने कार्यकाल के दौरान तुलसी मार्ग, तुलसी सेतु के साथ तुलसी अतिथि गृह का निर्माण कराया था।

उन्होंने उसी रामपुर मथुरा क्षेत्र के मुरलीधर मंदिर, कालिका देवी मंदिर के साथ बिसवा के गुलजार शाह बाराबंकी के देवा शरीफ, मझगवां शरीफ, सीतापुर श्याम नाथ शिव मंदिर, खैराबाद के बड़े मखदूम शाह, जनपद बिजनौर के जोगीपुरा, अंबेडकर नगर के किछौछा शरीफ जहां पूरे देश प्रदेश के सभी धर्मों के लोग जाते हैं। ऐसे तीर्थ स्थलों का समुचित विकास कराए जाने की मांग डॉ रिज़वी ने पत्र भेजकर की ळें

फिल्म अभिनेता का एसडीएम ने किया स्वागत
लहरपुर/सीतापुर। स्थानीय तहसील सभागार में बुधवार फिल्म अभिनेता के.के गोस्वामी का उप जिलाधिकारी ने स्वागत किया। इस मौके पर फिल्म अभिनेता एवं टीवी सीरियल कलाकार के के गोस्वामी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करना चाहिए एक्टर तो आप जिंदगी के किसी पड़ाव पर या किसी उम्र में भी बन सकते हैं, लेकिन कलेक्टर बनने के लिए उम्र की एक सीमा है और कड़ी मेहनत लगन और शिक्षा प्राप्ति के बाद ही बन सकते हैं।

बॉलीवुड फिल्म अभिनेता व टीवी सीरियल धारावाहिक कलाकार, के.के गोस्वामी ने अपने आगामी सीरियल शूटिंग के लिए लहरपुर भ्रमण के दौरान बच्चों एवं छात्रों को समझाते हुए बताया, शक्तिमान, सीआईडी, क्राइम पेट्रोल, गुटर गू ,जूनियर जी, शाका लाका बूम बूम मेरे ऐसे सीरियल हैं, जिसमें कमेडी के माध्यम से बच्चों को हंसाने का और समाज को जागरूक करने का पैगाम दिया गया है। शीघ्र ही लहरपुर की ऐतिहासिक व पौराणिक इमारतों को सिनेमा के माध्यम से दिखाने का प्रयास किया जाएगा।

उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने बुके व शाल पहनाकर बॉलीवुड कलाकार का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी ने किया। इस मौके पर न्यायिक मजिस्ट्रेट सीतापुर व प्रशासक नगर पालिका परिषद लहरपुर दिव्या ओझा, तहसीलदार शशी बिंद द्विवेदी, नायब तहसीलदार, हरीश रस्तोगी, बीलू शुक्ला, डॉक्टर अख्तर हुसैन, डॉक्टर रिजवान, मास्टर वकील अहमद, मास्टर जमाल अहमद, मोहम्मद अफ्फान अंसारी, रवि सिर्रस कुमार, इस्लामुद्दीन, सुल्तान अहमद समेत बच्चे और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Close