एसडीएम ने किया धान खरीद का औचक निरीक्षण

महमूदाबाद/सीतापुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर मण्डी परिसर में चल रही धान खरीद का एडीएम रामभरत तिवारी और सिटी मजिस्ट्रेट अमृता सिंह ने औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान कई केन्द्र प्रभारी अनुपस्थित रहे जबकि मौजूदा कर्मचारी सही जानकारी नहीं दे सके। जिस पर एडीएम ने फटकार लगाई। एडीएम और सिटी मजिस्ट्रेट ने मण्डी पहुंचकर साधन सहकारी समिति बिलासपुर एट मण्डी महमूदाबाद, अकबापुर एट महमूदाबाद मण्डी, रामपुर मथुरा एट मण्डी, सैदनपुर एट मण्डी महमूदाबाद का निरीक्षण किया। अकबापुर एट महमूदाबाद मण्डी पर केन्द्र प्रभारी उपस्थित नही थे। केन्द्र पर मौजूद कर्मचारी सही जानकारी नहीं दे सका। जिस पर एडीएम ने फटकार लगाई। एडीएम ने केन्द्रों पर किसानों से बात की। उन्होने स्टॉक, रजिस्टर और धान की गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर मण्डी सचिव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।




