गरीब दुकानदारो की गुहार रोजी ना छीनो सरकार…

अतिक्रमण के नाम पर पुलिस ने हटाये फलो व खमोचे के ठेले,गरीब दुकानदारो में आक्रोश मोहनलालगंज कस्बे में बीते एक दशक से फलो का ठेला लगा रहे तीन दर्जन दुकानदारो के आगे आया रोटी का सकंट,फल लगाकर उससे होने वाली कमाई से परिवार के लिये दो जून की रोटी का इन्तजाम
दुकानदारो ने कहा सीएम समेत शासन प्रशासन के उच्चाधिकारियो को पत्र लिखकर ठेले लगवाये जाने की लगायेगे गुहार
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ।मोहनलालगंज कस्बे के गोसाईगंज मार्ग की दोनो पटरियो से अतिक्रमण हटाने के नाम पर पुलिस ने शुक्रवार तीन दर्जन के करीब फल व खमोचे के ठेले हटवा दिये।जिससे गरीब दुकानदारो के आगे रोटी का सकंट आ गया।जिसके बाद दर्जनो की संख्या में गरीब दुकानदारो ने एसीपी व इंस्पेक्टर से मिलकर परिवार के लिये दो जून की रोटी जुटाने के लिये ठेले लगवाये जाने के लिये वैकल्पिक जगह की व्यवस्था किये जाने की मांग की।एसीपी ने दुकानदारो को नगर पंचायत के अधिकारियो से वार्ता कर ठेले लगवाये जाने के लिये जगह चिन्हित कराये जाने की बात कही।मोहनलालगंज निवासी श्रवणकुमार, सलमान,आसिफ,आजम,राकेश रवि,दीपक,बेचालाल,अमित,लल्लन,विनोद,सनी,एजाज,ओम प्रकाश,श्रवण कुमार,संजू,नीरज,इरफान ने बताया बीते एक दशक से अधिक समय से अपने परिवारो के जीवन यापन के लिये मोहनलालगंज कस्बे में पहले हाइवे के किनारे पटरी पर फलो व खमोचे के ठेले लगाते थे लेकिन कुछ साल पहले पुलिस ने उनके ठेले गोसाईगंज मार्ग के किनारे खाली पड़ी पटरियो पर लगवा दिये थे।तव से उक्त जगहो पर ठेले लगा रहे थे.शुक्रवार की सुबह फलो व खमोचे के ठेले लगाये थे तभी स्थानीय चौकी पुलिस ने अतिक्रमण हटाने की बात कहते हुये ठेले लगाये जाने के लिये बिना कोई वैकल्पिक जगह की व्यवस्था किये बिना फलो से भरे ठेले हटवा दिये।जिसको लेकर गरीब दुकानदारो ने आक्रोश जताते हुये एसीपी रजनीश वर्मा व इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह से मिलकर ठेले लगवाये जाने के लिये वैकल्पिक जगह की व्यवस्था किये जाने की मांग की तो अधिकारियो ने नगर पंचायत अधिकारियो से वार्ता कर ठेले लगवाये जाने के लिये वैकल्पिक जगह की व्यवस्था किये जाने की बात कहकर चलता कर दिया।
रोजी ना छीनो सरकार….कैसे चलेगा परिवार..
बीते एक दशक से फलो व खमोचे के ठेले लगाकर परिवार के लिये दो जून की रोटी जुटाने वाले गरीब दुकानदारो के ठेले पुलिस ने हटाये तो सभी भावुक हो गये ओर बोले रोजी ना छिनो सरकार…..कैसे चलेगा परिवार लेकिन पुलिस को गरीब दुकानदारो पर दया नही आयी ओर ठेले हटवाकर दोबारा ना लगाने की हिदायत भी दी।गरीब दुकानदारो ने सीएम समेत डीएम व पुलिस अधिकारियो को पत्र लिखकर रोजी के लिये दोबारा से ठेले लगवाये जाने की गुहार लगायेगे।
ठेले हटे लेकिन अवैध वाहनो की पार्किंग से नही मिली निजात..
गरीब दुकानदारो ने आरोप लगाते हुये पुलिस ने भले गोसाईगंज मार्ग पर जाम लगने की बात कहते हुये उनके फलो व खमोचे के ठेले हटवा दिये लेकिन कुछ देर बाद ही उक्त जगहो पर अवैध रूप से कार व बाइके पार्क हो गयी।यही नही कुछ रसूखदारो ने सड़क पर ही अपनी कारे खड़ी कर तहसील व रजिस्ट्री आफिस चले गये।उन्हे हटाने की जहमत पुलिस नही उठा पाई।
रजनीश वर्मा
एसीपी,मोहनलालगंज
मोहनलालगंज कस्बे को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिये गोसाईगंज मार्ग के किनारे लगने वाले फलो व खमोचे के ठेले हटवाये गये है नगर पंचायत की ईओ व चेयरमैन से वार्ता कर ठेले लगवाये जाने के लिये जगह चिन्हित करायी जायेगी।




