Uncategorizedउत्तर प्रदेशलखनऊ

सरोजनी नगर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

सर्राफा की दुकान पर चोरी करने वाले शातिर गिरोह को किया गिरफ्तार

राहुल तिवारी

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुछ दिन पूर्व रात को गंगानगर अमौसी स्थित सराफा की दुकान पर शटर  तोड़कर चोरी करने वाले शातिर गिरोह को मुखबिर की सूचना पर सरोजनी नगर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य के नेतृत्व में सरोजनी नगर व  सर्विलांस सेल पुलिस टीम द्वारा शातिर अभियुक्तों को कांशी राम कॉलोनी के पीछे निर्माणाधीन रोड के मध्य स्थित खाली प्लाट से गिरफ्तार किया गया ।

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों  मोहम्मद आसिफ 21 वर्ष उर्फ राजा पुत्र मोहम्मद राशिद निवासी ग्राम नेवादा पोस्ट गोईला थाना चिनहट जनपद लखनऊ, शाहबाज खान उम्र 22 वर्ष पुत्र सहबुल्ला खान निवासी प्रभात पुरम राजाजीपुरम थाना तालकटोरा लखनऊ , दीपक गुप्ता उर्फ दीपू उम्र 24 वर्ष पुत्र राजकुमार गुप्ता राजाजीपुरम थाना पारा जनपद लखनऊ, मोहम्मद शादाब उम्र 22 वर्ष पुत्र मोहम्मद सईद जनपद लखनऊ, राकेश सोनी उम्र 21 वर्ष पुत्र रमाशंकर सोनी थाना कैसरगंज जनपद बहराइच  ने बताया हम लोगों का गैंग सराफा मोबाइल, मेडिकल, परचून आदि की दुकानों को चोरी करने से पहले टारगेट करते हैं ।

हम लोगों ने कई चोरियां की हैं । हमारे ही गैंग द्वारा दुकानों की पहले रेकी करते हैं  फिर उसके बाद सही मौके की तलाश कर हम लोग छह से सात व्यक्ति मिलकर दुकान के शटर को तोड़कर भीतर घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं ।  रात में हम लोग एक स्कॉर्पियो में आकर अमौसी में सराफा की दुकान का एक शटर तोड़कर चोरी करके भाग गए थे ।

चोरी किए गए माल को इकट्ठा होकर आपस में फिराक में थे । सूचना मिलते ही सरोजनी नगर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर अपने दल बल के साथ पहुंचकर शातिर गिरोह को गिरफ्तार कर लिया ।  सरोजनी नगर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य ने शातिर गिरोह को  गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही ।

Related Articles

Back to top button
Close