सरोजनीनगर के प्राथमिक विद्यालय दादूपुर में हर्षोल्लास से मना स्वतंत्रता दिवस
लखनऊ। सरोजनीनगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में धूमधाम व हर्षोल्लास से स्वतँत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व के रुप में मनाया जाता है । प्रा० वि० दादूपुर में भी 78वें स्वतँत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम तमाम ग्रामवासियों की उपस्थित में प्रस्तुत किया गया ।
प्रा०वि० दादूपुर के उक्त विद्यालय में मुख्य अतिथि राजेश सिहं चौहान, विशिष्ट अतिथि जितेन्र्द सिहं उर्फ पिंकू सिहं तथा अजीत शुक्ला एवं नरेन्र्द सिहं चौहान, पूर्व अर्न्तजनपदीय रह चुके खिलाड़ी की भी विशेष उपस्थित बनी रही । जिसमें गया प्रसाद मौर्या, ग्राम प्रधान दादूपुर, बन्थरा एवँ पूर्व प्रधान सुरेन्र्द सिहं चौहान की ओर से 15 अगस्त, 2024 के शुभ अवसर पर, नरेन्र्द सिहं चौहान द्वारा विशिष्ट अतिथि जितेन्र्द सिहं चौहान को एक प्रशस्ति प्रमाण पत्र, आभार स्वरुप भेंट कर सम्मानित किया गया ।