दूरदर्शन लखनऊ के “नमस्ते यूपी” कार्यक्रम में हुआ साहित्यकार संदीप मिश्र सरस के काव्यपाठ का सीधा प्रसारण
बिसवा/सीतापुर।प्रतिष्ठित दूरदर्शन लखनऊ के समसामयिक विषयों पर केंद्रित लोकप्रिय कार्यक्रम “नमस्ते यूपी” पर युवा साहित्यकार संदीप मिश्र ‘सरस’ के काव्य पाठ का लाइव प्रसारण हुआ।
उल्लेखनीय है कि ‘साहित्य सृजन संस्थान’ के संस्थापक/अध्यक्ष संदीप ‘सरस’, साहित्य की विभिन्न विधाओं में अपने लेखन से निरंतर सक्रिय अवदान देते रहे हैं और अपने चर्चित कॉलम ‘विमर्श’, ‘बेबाक’ व ‘कलमकार’ “सृजन के सारथी” के माध्यम से तमाम प्रतिष्ठित साहित्यकारों, नवोदित प्रतिभाओं से संवाद करते रहते हैं।
आपके लेखन में एक और राष्ट्रवादी चेतना के समसामयिक स्वर हैं वहीं दूसरी ओर घर आंगन के रिश्तो की आत्मीयता और सभ्यता संस्कृति की संवेदना से जुड़ा प्रभावी सृजन है। वे अपनी रचनाधर्मिता में जन सरोकारों से सीधा संवाद करते हैं और उनकी रचनाओं में व्यवस्था की विसंगतियों पर सीधा प्रहार होता है। जन जागरूकता के संदर्भों की चेतना उनके सृजन में सदैव जीवंत रहती है।
आपकी पुस्तक ‘कुछ गजलें कुछ गीत हमारे’ बेहद सराही गयी और देश की तमाम प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में आपकी रचनाएं प्रकाशित होती रहती है। न्यूज18, आकाशवाणी व दूरदर्शन लखनऊ से आप के काव्य पाठ का प्रसारण होता रहता है।
संदीप सरस की इस उपलब्धि पर जनपद की विभिन्न हिंदी सेवी संस्थाओं, साहित्यकारों, पत्रकारों, बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों ने उन्हें बधाई दी है।