सुब्रत राय की बुद्धि शुद्धि के लिए किया सुंदर काण्ड

आठवें दिन जारी रहा सहारा निवेशकों व संयुक्त किसान मोर्चा का धरना
सीतापुर। सयुंक्त किसान मोर्चा व सहारा निवेशकों का धरना आठवे दिन भी जारी रहा। आठवें दिन निवेशकों ने सुब्रत राय के बुद्धि शुद्धि के लिए सुंदरकांड का पाठ कर खिचडी भोज किया। मालूम हो कि सहारा में भुगतान को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा व सहारा निवेशको संघ के बैनर तले विकास भवन धरना स्थल पर बीते आठ दिन से धरना चल रहा है। धरन में शनिवार को सुब्रत राय की बुद्धि शुद्धि के लिए सुंदरकांड का पाठ किया गया। धरने को सम्बोधित करते हुए पिंदर सिंह सिद्धू ने कहा कि केन्द्र में भाजपा सरकार आने के बाद सहारा इंडिया द्वारा निवेशकों के साथ घोर अन्याय हुआ है। उससे पहले केन्द्र में कांग्रेस सरकार में सुब्रत राय के विरुद्ध अनगिनत मुकदमों के साथ देश से बाहर जाने पर प्रतिबंध लगाया गया था।
किसान मंच राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि विगत सात दिनों से सीतापुर में हुई धरने की शुरुआत मे शासन प्रशासन की तरफ से भले ही कोई तवज्जो न मिल रही हो परंतु समूचे क्षेत्र के निवेशकों में सूचना पहुंचने के कारण आंदोलन में दिन प्रतिदिन बहुत ही तेजी से विस्तार हो रहा है। संघ के अध्यक्ष नवल मिश्रा ने कहा सहारा निवेशकों के भुगतान न होने तक धरना जारी रहेगा। इस दौरान गुरुपाल सिंह,अल्पना सिंह नवल किशोर मिश्रा,विमल दिक्षित,के डी राठौर, अवधेश बघेल ,के डी निशाद सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।




