केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की कार लेकर भागने का प्रयास करने वाला गिरफ्तार

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के अपहरण के प्रयास से उनकी कार लेकर भागने का प्रयास करने वाला गिरफ्तार
जान से मारने की धमकी देने और अभद्रता करने वाले को सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ कर किया बंथरा पुलिस के सुपुर्द
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ। राजधानी के थाना क्षेत्र बंथरा में मंगलवार की सुबह एक संदिग्ध व्यक्ति केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के अपहरण के इरादे से उनकी कार में चाबी लगाकर उसे लेकर भागने लगा। सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़ा तो उसने उनसे गाली गलौज शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी देने लगा। बाद में सुरक्षा कर्मियों ने उसे काबू में करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि घटना के वक्त गाड़ी में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति मौजूद नहीं थी।
चालक और सुरक्षाकर्मी उन्हें रिसीव करने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट जा रहे थे। वह कोहरे के चलते बंथरा के बनी स्थित एक ढाबे पर चाय पीने के लिए रूके थे । गाड़ी में मंत्री ,सुरक्षाकर्मी और उनका स्टाफ बैठे होने जैसा प्रतीत हो रहा था। इसी कारणवश आरोपित धोखा खा गया और वह मंत्री के अपहरण की इरादे से गाड़ी लेकर भागना चाह रहा था। मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के कानपुर देहात के नया पुरवा मूसानगर निवासी निजी चालक चेतराम ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में बताया कि वह बीती 16 जनवरी को मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को रिसीव करने लखनऊ एयरपोर्ट जा रहा था।
सुबह करीब 5:30 बजे अत्यधिक कोहरा होने के कारण उसने बंथरा कानपुर रोड स्थित न्यू प्रधान ढाबा बनी पर गाड़ी खड़ी कर कोहरा कम होने का इंतजार करने लगा। चालक और अन्य लोग चाय पीने चले गए। किंतु गाड़ी में मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, सुरक्षाकर्मी व अन्य स्टाफ बैठा होने जैसा प्रतीत हो रहा था। गाड़ी की चाबी उसी में लगी थी। इसी बीच एक अज्ञात व्यक्ति गाड़ी के अंदर घुस आया और उसे स्टार्ट कर भागने लगा। इसी बीच सुरक्षा कर्मियों की नजर उस पर पड़ी तो उन्होंने उसे दौड़कर पकड़ लिया। इस पर उक्त व्यक्ति सुरक्षा कर्मियों को जान से मारने की धमकी देने के साथ ही उनसे गाली गलौज करने लगा। किसी तरह सुरक्षा कर्मियों ने संदिग्ध को काबू में लिया और फिर पुलिस बुलाकर उनके हवाले कर दिया। बताया गया कि आरोपित ने अपना नाम दीपक उपाध्याय निवासी मथुरा बताया है। पुलिस आरोपित के बारे में और छानबीन कर रही है।




