उत्तर प्रदेशलखनऊ

सेवा निवृत कर्मचारियों ने धरना कर सौंपा ज्ञापन

सीतापुर। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित 21 सूत्रीय मांग पत्र अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। उससे पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रभानु सक्सेना की अध्यक्षता में धरना स्थल पर सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स की आवश्यक बैठक की गई, जिसमें अपनी मांगों को लेकर एक प्रस्ताव पारित कर वह मांग पत्र अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा।

अपनी मांगों के बारे में बताते हुए जिला मंत्री प्रभात कुमार तिवारी के द्वारा बताया गया कि टेंशन एक प्रकार का गुजारा भत्ता है इसलिए इसमें आयकर की कटौती ना की जाए। अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर डीएडीआर की गणना की जाती है और इस सूचकांक के इंडेक्स बास्केट में आज की लाइफ स्टाइल के अनुरूप मदे नहीं रहती, जिसके कारण सूचकांक में विसंगतियां आ रहे हैं। डीएडीआर की गणना में दशमलव के बाद के .99 तक के अंको को छोड़ दिया जाता है, जिससे प्रत्येक किस्त में पेंशनर्स को हानि उठानी पड़ती है। लिहाजा इस विसंगति को गणितीय पद्धति से दूर किया जाए। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरसी पांडे एवं अन्य सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Close