ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी टक्कर पति की मौत, संदिग्ध परिस्थितियों में मंदबुद्धि युवक लापता

ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी टक्कर पति की मौत, पत्नी घायल
मानपुर/सीतापुर। थाना सदरपुर क्षेत्र के बेधौरा निवासी बाइक सवार दंपत्ति को बिसवा सीतापुर मार्ग के थाना मानपुर अंतर्गत लालपुर कोठी के निकट सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनो दूर जा गिरे और अस्पताल लाते समय पति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाना सदरपुर क्षेत्र के बेधौरा निवासी मेराज पुत्र बाबू अली अपनी पत्नी खकीकुलनीषा तथा भाई की पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से थाना महोली अंतर्गत महजिद गांव अपनी बहन के यहां शादी में शामिल होने जा रहे थे।
बिसवा सीतापुर मार्ग के थाना मानपुर अंतर्गत लालपुर कोठी के निकट तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वे लोग दूर जा गिरे राहगीरों द्वारा उन्हें तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसवा लाया गया। जहां उपस्थित डाक्टरों ने मेराज को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसकी पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। मृतक के एक लड़का तथा तीन लड़कियां है। वह सऊदी में मजदूरी करके अपने घर का खर्च चलाता था। घटना की सूचना पर घर में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को सील कर अंत्य परीक्षण हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया।
संदिग्ध परिस्थितियों में मंदबुद्धि युवक लापता, गुमशुदगी दर्ज
सीतापुर। लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मकनपुर से एक मंदबुद्धि नवयुवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। पुलिस ने लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कर ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटकन्नी पत्नी सुंदर निवासी ग्राम केसरी गंज ने कोतवाली पुलिस को शुक्रवार को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनका बड़ा लड़का रामखेलावन जोकि ग्राम मकनपुर में रहता है 1 माह पूर्व अपने छोटे भाई मनोहर को अपने साथ रहने के लिए गांव ले गया था।
शुक्रवार को मनोहर बिना किसी को बताए हुए गांव से भाग गया है वह दिमागी तौर पर कमजोर है जिसे शुक्रवार को तंबौर मार्ग पर चौका नदी पुल पर देखा गया था, तब से बराबर उसकी तलाश की जा रही है, परंतु उसका कुछ पता नहीं चल सका है। कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि मां की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश की जा रही है।




