कार्यशाला का हुआ आयोजन, अवशेष लाभार्थियों भी प्राप्त करे गोल्डन कार्ड

कार्यशाला का हुआ आयोजन
महमूदाबाद/सीतापुर। विप्रो फाउंडेशन के तत्वावधान में अर्थियन पर्यावरण मित्र कार्यक्रम 2022 में देश के नौ राज्यों के 42 स्कूलों को क्षेत्रीय स्तर पर चयन किया गया था। जिसकी दो दिवसीय कार्यशाला नैनीताल के पंगोट गांव के एक रिसोर्ट में संपन्न हुई। नैनीताल में सम्पन्न हुयी कार्यशाला में सेंटर फॉर इन्वाइर एजुकेशन (सीईई) से आये विशेषज्ञ दीप शाह, प्रियंका और जितेन्द्र पटेल, आरती हनुमनथप्पा प्रोग्राम मैनेजर विप्रो फाउंडेशन ने पक्षियों के द्वारा कूड़े के ढेर से प्लास्टिक को भी भोजन के साथ खाए जाने के दुष्प्रभाव के बारे बताया। पीयूष शेखसरिया विप्रो फाउंडेशन ने कार्ड गेम के द्वारा राजस्थान के पेड़ पौधे व जीव जन्तुओं के पारिस्थितिकी तंत्र के आपसी संबंध के बारे में बताया।
नेचर साइंस इनीशिएटिव देहरादून के विशेषज्ञ रिद्दिमा और रमन कुमार ने बताया कि फिग्स फैमिली में अंजीर, पीपल, बरगद, गूलर, पाकड़ आदि पड़े आते है, उन्होंने नैना देवी हिमालयन पक्षी संरक्षण आरक्षित नैनीताल में बर्ड वाचिंग कराई। अर्थियन पर्यावरण मित्र कार्यक्रम के विभिन्न विषयों यथा कचरा एवं सस्टेनेबिलिटी, जल एवं सस्टेनेबिलिटी तथा जैवविविधता एवं सस्टेनेबिलिटी के अन्तर्गत केस स्टडी की गतिविधियों के बारे समझाया गया। महमूदाबाद के कम्पोजिट विद्यालय गोधौरी की सहायक अध्यापिका ममता देवी को हनुमन्थपा प्रोजेक्ट मैनेजर, विप्रो फाउंडेशन और जितेन्द्र पटेल प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर, पर्यावरण शिक्षण केन्द्र उत्तरी भारत के द्वारा पर्यावरण प्रेमी होने को लेकर सम्मानित किया गया।
अवशेष लाभार्थियों भी प्राप्त करे गोल्डन कार्ड
सीतापुर। ’’आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’’ के अन्तर्गत अवशेष लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड (कैश रहित स्वास्थ्य बीमा कार्ड) जारी किए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में यह कार्य स्वास्थ्य कर्मियों एवं पंचायत सहायकों के द्वारा किया जा रहा है, जिसमें अन्त्योदय अन्न योजना से सम्बंधित समस्त लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड जारी किए जाने हैं। इस कार्य को पूर्ण कराने हेतु समस्त उचित दर विक्रेताओं का सहयोग अपेक्षित है। जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार प्रसाद ने बताया कि समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि वह यह सुनिश्चित कर लें कि उनकी उचित दर की दुकान से सम्बद्ध समस्त अन्त्योदय कार्ड धारकों के गोल्डन कार्ड अनिवार्य रूप से जारी हो जाएं। इस कार्य पूर्ण कराने में सम्बंधित स्वास्थ्य कर्मियों एवं पंचायत सहायकों को सम्पूर्ण सहायोग प्रदान किया जाए। अन्त्योदय अन्न योजना के जो कार्डधारक राशन लेने के लिए आ रहे हैं, उनके घर के समस्त सदस्यों का गोल्डन कार्ड बन गए हैं अथवा नहीं, के सम्बंध में जानकारी कर लें। यदि उनके गोल्डन कार्ड नहीं बने हों, तो उनके ’’गोल्डन कार्ड’’ बनवाने के लिए खाद्यान्न देने के पूर्व उनको राशन कार्ड सहित आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर लाने हेतु प्रेरित करें तथा अपनी उचित दर की दुकान पर ही स्वास्थ्य कर्मियों की बैठने की व्यवस्था भी कर दें, जिससे सम्बंधित कार्ड धारकों के गोल्डन कार्ड सुविधापूर्वक बन सके।




