स्वo राही सच्चे अर्थों में जन नायक थे – डाॅ अम्मार रिज़वी

रामनाथ रावत
सिधौली/सीतापुर:- सिधौली गांधी विद्यालय इण्टर कालेज में शनिवार को स्वo रामलाल राही पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री की जयंती पर शैक्षिक संगोष्ठी आयोजित की गई।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सैय्यद मोहम्मद अम्मार रिज़वी थे। जनप्रतिनिधियों ने स्व राही के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि डॉ अम्मार रिज़वी ने कहा कि स्व राही किसी जाति विशेष नहीं बल्कि संपूर्ण समाज का नेतृत्व करने वाले व्यक्ति थे। चाहे बाढ़ग्रस्त इलाकों में बांध निर्माण की बात हो या फिर गोमती सहित अन्य तमाम नदियों को पर्यावरण से मुक्त करने की बात हो वह सदैव ही इसके लिए चिंतन-मनन और संघर्ष करते रहे।
उन्होंने कहा कि लोकसभा में जिस तरह से उन्होंने कटौती और संशोधन प्रस्ताव प्रस्तुत किए वह उनकी दूरदर्शिता और विद्वता को साबित करती है। मंत्री सुरेश राही ने कहा कि उन्होंने जनसेवा का ककहरा स्व राही की उंगली पकड़ कर सीखा है। वह सदैव कहा करते थे कि जिसने समाज नीति नहीं सीखीं व राजनीति नहीं कर पाएगा।
इस मौके पर कमल कुमार जैन प्रबन्धक गांधी इंटर कालेज, डॉ के के शुक्ला प्रधानाचार्य ,वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश सिंह प्रतीक, राकेश पाण्डेय,योगेंद्र सिंह, प्रबंध समिति के अध्यक्ष पी सी कनोडिया, सहित आदि लोग मौजूद रहे।



