उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

रक्तदान कर देश सेवा में अपनी भूमिका निभा रहे हैं कैडेट्स-कर्नल गौरव

सीतापुर। जिला अस्पताल में 22 उत्तरप्रदेश एनसीसी बटालियन द्वारा 74 वें एनसीसी स्थापना दिवस पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 22 बटालियन के कमान अधिकारी के निर्देशन में विभिन्न कॉलेजों के एनसीसी कैडेट्स ने रक्तदान किया। कर्नल गौरव सिंघल ने बताया कि एनसीसी की स्थापना वर्ष 1948 में की गई थी।

एनसीसी का उद्देश्य एकता और अनुशासन है। एनसीसी दिवस पर रक्तदान करना गर्व की बात है। कमान अधिकारी ने कहा कि रक्तदान महादान है। हमारी बटालियन के एनसीसी कैडेट्स रक्तदान कर देश सेवा में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बढकर कोई दान नही होता और सभी युवाओं को इसके लिए आगे आना चाहिए रक्तदान से हम आपदा के समय किसी की अनमोल जिंदगी को बचा सकते हैं। एनसीसी कैडेटों और पीआई स्टाफ ने रक्दान करते हुए पीड़ित मानवता का सन्देश दिया है। ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ. पूजा ने बताया कि हर समय जिला अस्पताल में रक्त की आवश्यकता बनी रहती है।

ऐसे में एनसीसी कैडेट्स ने रक्तदान कर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। इस अवसर पर रक्तदान संस्था संजीवन के अध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने कैडेटों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button
Close