उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

चुनाव परिणाम के बाद नपा अध्यक्ष के दो समर्थकों के बीच चले लाठी-डंडे

तीन घायल, चार को पुलिस ने लिया हिरासत में
तम्बौर/सीतापुर। निकाय चुनाव की मतगणना के बाद विवाद शुरू हो चुका है। चुनाव परिणाम के बाद नपा अध्यक्ष पद के दो समर्थकों के बीच जमकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों के विवाद में जमकर लाठी डंडे और ईंट पत्थर चले। इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के रिश्तेदार घायल हो गए। तीन घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। पुलिस ने घटना के बाद चौकसी बढ़ा दी। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर मिलते ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

नगर पंचायत तंबौर के नपा अध्यक्ष पद पर इश्तियाक की पत्नी तैबुल निंशा और वर्तमान चेयरमैन झब्बन बेग चुनाव लड़ रहे थे। मतगणना के दौरान दोनों ही प्रत्याशियों को जनता ने हार का सामना करवा दिया। सुबह जब दोनों पक्षों के समर्थक चुनाव की बातें कर रहे थे, उसी दौरान वोट काटने की बात को लेकर इस्लाम पुत्र अजीज और जाहिद पुत्र सगीर अहमद और फारुक पुत्र सगीर के बीच विवाद हो गया। घटना के अनुसार दोनों पक्षों में आपसी कहासुनी के बाद लाठी डंडे और ईंट पत्थर चल गए और जमकर विवाद हुआ।

इस खूनी संघर्ष के दौरान दोनों पक्षों के तीन से चार लोग घायल हुए। घटना में घायल सभी को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहीं घटना के बाद एसडीएम और सीओ सहित भारी पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर हालात काबू में किया। तनाव को देखते हुए पुलिस बल की चौकसी बढ़ा दी गयी है। सीओ बिसवां का कहना है कि चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने की अपील
खूनी संघर्ष के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष तैबुल निशां ने कस्बेवासियों से सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपील की है कि कोई भी समर्थक विवाद न करे अगर कोई विपक्षी विवाद करता है तो तत्काल सूचना पुलिस को दे। उन्होने कस्बेवासियों को अपने पति की तरफ से चुनाव मंे सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया है।

Related Articles

Back to top button
Close