उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार

सरोजनीनगर विधायक राजेश्वर सिंह ने सीको कालेज आफ फार्मेसी में मेधावियों को बांटे लैपटॉप, टेबलेट व स्मार्ट फ़ोन

समग्र चेतना/ अक्षत सिंह चौहान

लखनऊ! शुक्रवार को डॉ. राजेश्वर सिंह हरौनी स्थित सीको कॉलेज ऑफ फार्मेसी में आयोजित ’लैलैपटॉप वितरण कार्यक्रम’ में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे। यहां उन्होंने विद्यार्थियों को स्मार्टफोन व टैबलेट बांटे साथ ही भविष्य को लेकर उनका उचित मार्गदर्शन किया। यहां उन्होंने छात्र-छात्राओं को डिजिटल लिटरेसी के साथ-साथ खेल के प्रति भी प्रोत्साहित किया तो वहीं पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी सचेत किया।

डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि युवाओं का एक नया विचार पूरी दुनिया बदल सकता है। आने वाला समय डिजिटल शिक्षा का है इसलिए युवाओं के लिए डिजिटल साक्षरता सबसे महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 में मोबाइल फ़ोन की संख्या 30 करोड़ और इंटरनेट कनेक्शनों की संख्या 6 करोड़ थी जो कि बढ़कर क्रमशः 60 करोड़ और 83 करोड़ हो चुकी है। 12 जीबी से बढ़कर 25 जीबी हो चुका है। आने वाले समय में प्रतियोगिता डिजिटली साक्षर और डिजिटली निराक्षर के बीच होंगे, पेपरलेस ऑफिस होंगे, स्टोरेज आई-क्लाउड पर होंगे।

डॉ सिंह ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी का लक्ष्य युवाओं की डिजिटल दक्षता को बढ़ाकर उन्हें वैश्विक प्रतियोगिता के लिए तैयार करना है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने 3,600 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है। इसके अलावा युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के लिए नि:शुल्क 02 करोड़ टैबलेट व स्मार्टफोन भी वितरित किये जा रहे हैं।

खेल पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बच्चें फ़ोन पर अपना समय ज्यादा बिताने लगे, पहले जहां स्क्रीन टाइम साढ़े 3 घंटा था कोरोना काल में वो बढ़कर साढ़े 4 घंटा हो गया है, लाइफस्टाइल डिजीज बढ़ रहीं है, बच्चों में मोटापा बढ़ रहा है, इसलिए ज़रूरी है कि बच्चें खेले। खेल को प्रोत्साहित करने तथा खिलाड़ियों को अवसर दिलाने के लिए सरोजनीनगर में स्पोर्ट्स लीग चलायी जा रही है।

इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण तथा पौधारोपण के प्रति भी जागरूक किया। उन्होंने बताया कि हर बीस साल में 1 डिग्री तापमान बढ़ रहा है, इसके अलावा वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण गिरता जल स्तर गंभीर समस्या है। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज में भाजपा नेता राजेश सिंह चौहान, शंकरी सिंह, जिला प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह पिंकू, शिव कुमार सिंह चौहान ” चच्चू, ब्लॉक प्रमुख सरोजनीनगर सुनील कुमार, पार्षद प्रतिनिधि लवकुश रावत, रक्षपाल सिंह, मुकेश सिंह, सहित शिक्षक-कर्मचारी समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Close