लोकबन्धु चिकित्सालय में लगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

- क्षेत्रीय विधायक डाक्टर राजेश्वर सिंह ने किया शुभारंभ
राहुल तिवारी
लखनऊ! रविवार को राज्य सरकार के मंशा के अनुरूप लोकबन्धु चिकित्सालय की निदेशक डॉ दीपा त्यागी की अध्यक्षता में लोक बंधु चिकित्सालय में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक माननीय राजेश्वर सिंह एवं महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. लिली सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ डॉ. मनोज अग्रवाल , मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एस के सक्सेना की उपस्थिति एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय शंकर त्रिपाठी की प्रबंधन व्यवस्था में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन संपन्न हुआ|
जिसमें डॉक्टर एस के सिंह, कमलेश सिंह पार्षद , क्षेत्रीय पार्षद एवम गणमान्य लोग भी शिविर में भाग लेकर जन सामान्य को स्वास्थ्य प्रति जागरूक भी किया एवं काफी संख्या में मरीज आए एवं उपचार का लाभ लिया, चिकित्सा अधीक्षक डा अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि जल्द ही चिकित्सालय में सीटी स्कैन की निशुल्क सुविधाए जन सामान्य को मिलने जा रही है, जिसके लिए अस्पताल में युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है, माननीय विधायक डा राजेश्वर सिंह ने चिकित्सालय द्वारा मरीजों के उपचार एवम प्रबंधन के लिए अथक प्रयास के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की, जल्द ही चिकित्सालय में कार्डियोलॉजिस्ट को उपलब्ध कराने के लिए अपने स्तर अग्रिम प्रयास करने को संतुति की, चिकित्सालय में समस्त प्रकार की चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई गई, चिकित्सक , फार्मासिस्ट, नर्सिंग पैरामेडिकल स्टाफ स्वास्थ्य शिविर में ऊर्जावान एवम मुस्तैद दिखे।




