व्यवसायिक प्रशिक्षण लेकर अपना व्यवसाय शुरू करे युवा : राजेश सिंह
व्यवसायिक प्रशिक्षण लेकर अपना व्यवसाय शुरू करे युवा : राजेश सिंह
एमएसएमई विकास कार्यालय द्वारा शुरू किया गया उद्यमिता सह कौशल विकास प्रशिक्षण
20 महिलाओं को दिया जाएगा गारमेंट मैन्यूफैक्चरिंग में निःशुल्क प्रशिक्षण
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ। वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश सिंह चौहान ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए सैकड़ों निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसलिए युवा वर्ग को चाहिये कि वह निःशुल्क प्रशिक्षण लेकर अपना व्यवसाय शुरू करे।
श्री चौहान शनिवार को एमएसएमई विकास कार्यालय द्वारा सरोजनीनगर की देवलोक कालोनी स्थित सहयोग परिवार परिसर में आयोजित गारमेंट मैन्यूफैक्चरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षण एवं पाठ्य सामाग्री प्रदान करने के दौरान उन्हें सम्बोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्लाक प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि ईमानदारी से कड़ी मेहनत करने वालों को सभी क्षेत्रों सफलता मिलती है। इसलिए युवा वर्ग अपने रूचि के क्षेत्र में पूरी निष्ठा के साथ कड़ी मेहनत करें, उन्हेंं सफलता जरूर मिलेगी। पार्षद प्रतिनिधि लवकुश रावत ने कहा कि युवा वर्ग सरकारी योजनाओं के माध्यम से अपना व्यवसाय शुरू करे और अपने साथ अन्य लोगो को भी रोजगार दे। जबकि पूर्व प्रधान प्रतिनिधि पवन सिंह ने कहा कि स्वरोजगार स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा दर्जनों ऋण योजनाएं चलाई जा रही है।
प्रतिभागियों को इन योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान एमएसएमई विकास कार्यालय के सहायक निदेशक नीरज कुमार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरी तरह से निःशुल्क है और प्रशिक्षण के दौरान पतिभागियों को प्रशिक्षण एवं पाठ्य सामाग्री भी निःशुल्क दी जाएगी। इस मौके पर मौजूद अतिथि प्रशिक्षक डा0 संजय कुमार भारती ने कहा कि महिलाएं अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए मुद्रा योजना के तहत लोन ले सकती है। इस योजना के तहत बैंको से दिये जाने वाले लोन के लिए किसी प्रकार की गारण्टी नही देनी होती है।