राजधानी में ही अव्यवस्थाओं का बोलबाला

पांच विकासखंडों पर तैनात किए गए नए बीडीओ को सीडीओ कार्यालय ने नही उपलब्ध कराए डोंगल, वित्तीय कार्य और विकास कार्य दोनो बुरी तरह प्रभावित
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ। राजधानी में ही अव्यवस्थाओं का बोल बाला है आलम यह है कि बीडीओ की तैनाती तो कर दी गई पर उन्हें डोंगल नही उपलब्ध कराए गए जिससे उन्हें काम करना मुश्किल हो रहा है।
हाल ही में बीडीओ के स्थानांतरण के बाद नवनियुक्त बीडीओ की तैनाती होने के लगभग 15 दिन बीतने के बाद भी विकास भवन में स्थित सीडीओ कार्यालय द्वारा डोंगल जारी नही किए गए हैं जिससे वित्तीय भुगतान पर काफी असर पड़ता दिखाई दे रहा है। यही नहीं सीडीओ कार्यालय की इस लापरवाही से तमाम भुगतान के साथ ही विकास कार्य भी प्रभावित हो रहें हैं। लेकिन सीडीओ कार्यालय में बैठे जिम्मेदारों को इसकी जरा सी भी फिक्र नही है।
उनके कार्यालय में अधिकारियों द्वारा आखिर नवनियुक्त बीडीओ के डोंगल जारी करने में बिलम्ब क्यों किया जा रहा है।नवनियुक्त बीडीओ में बीडीओ सरोजनीनगर, मोहनलालगंज, चिनहट, गोसाईगंज , बख्सी तालाब में तैनात बीडीओ के अलावा अन्य भी बीडीओ शामिल हैं जिन्हें एनआईसी द्वारा अभी तक डोंगल उपलब्ध नहीं कराए गए हैं।




