उत्तर प्रदेशलखनऊ

राज शर्मा बने तकनीकी अधिकारी

खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स में हुआ चयन
सीतापुर। उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसियेशन के सचिव सुधीर शर्मा ने अपने पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत श्रीराज शर्मा को खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 में टेक्निकल ऑफिशियल (रोइंग) नियुक्त किया गया है। उक्त प्रतियोगिता 25 से 31 मई के बीच वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, रामगढ़ ताल, गोरखपुर में आयोजित की जा रही है। जनपद सीतापुर रोइंग एसोसियेशन के अध्यक्ष मुनींद्र अवस्थी ने जनपद का नाम रोशन करने के लिए राज शर्मा की प्रशंसा की।

यूपी रोइंग एसोसियेशन के संरक्षक कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही, उपाध्यक्ष सदस्य विधान परिषद पवन सिंह एवं जनपद के खेल प्रेमियों ने राज शर्मा के चयन पर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद नेहा अवस्थी, नमींद्र अवस्थी, मोनिका आनंद, जया सिंह, पंकज पाण्डेय, प्रदीप वर्मा, गुंजन अवस्थी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति द्वारा जनपद की इस उपलब्धि पर राज शर्मा को शुभकामनाएं दीं।

Related Articles

Back to top button
Close