उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

यदि आपकी योजना सौ साल के लिए है तो बच्चों को शिक्षित करें: राजेश्वर सिंह

लखनऊ पब्लिक स्कूल के संस्थापक सीपी सिंह की 17 वीं पुण्यतिथि पर सरोजनीनगर विधायक ने पुष्पांजलि अर्पित की श्रद्धांजलि

समग्र चेतना लखनऊ

लखनऊ।सरोजनीनगर विधानसभा के एलडीए कालोनी स्थित सेक्टर आई शाखा लखनऊ पब्लिक स्कूल के संस्थापक सीपी सिंह की 17 वीं पुण्य तिथि मनाई गई।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरोजनीनगर से भाजपा विधायक डाक्टर राजेश्वर सिंह थे ।विधायक राजेश्वर सिंह ने लखनऊ पब्लिक स्कूल के संस्थापक स्वर्गीय सी पी सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ ही दीप प्रज्ज्वलित किया। श्रद्धांजलि सभा में डाक्टर राजेश्वर सिंह ने कहा कि आपकी योजन एक साल के लिए है तो चावल रोपे ।दस वर्ष के लिए पेड़ लगाए ।

परंतु आपकी योजना सौ साल की है तो बच्चो को शिक्षित करे ।भारत में गुण वक्ता परक शिक्षा की दिशा में निरंतर कार्य किए जा रहे है ।आजादी के समय शिक्षा दर अठारह प्रतिशत थी ।जो बढ़ाकर 70 प्रतिशत हो गई है वर्तमान में समय में पूरी दुनिया भारत के युवाओं को बुद्धिमता ,क्षमता ,कौशल ,का लोहा मान रही है ।अमेरिका में अड़तीस प्रतिशत डॉक्टर ,नासा में छत्तीस प्रतिशत से अधिक वैज्ञानिक ,माइक्रोसॉफ्ट में चौंतीस प्रतिशत और आई बी एस में अट्ठाइस प्रतिशत भारतीय है ।

भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा एजुकेशन नेटवर्क है ।देश में एक हजार से अधिक यूनिवर्सिटी है ।जिसमे चार करोड़ से अधिक उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।इस अवसर पर कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक लोकेश सिंह ,निर्देशिका रश्मि पाठक ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।इसके बाद मुख्य अतिथि ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम में प्रसंशा करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया ।साथ ही संस्थापक जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शो का अनुसरण करने की प्रेरणा भी दी ।प्रबंधक एवम निर्देशिका ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद ज्ञापित किया ।कार्यक्रम ने भाजपा नेता शिव शंकर सिंह के अलावा विद्यालय के समस्त शिक्षक ,शिक्षिकाओं के साथ ही अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
Close