जिला बाल कल्याण व संरक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक का हुआ आयोजन

सीतापुर। जनपद में सुरक्षा एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों एवं विधि के साथ संघर्षरत बच्चों को सुरक्षात्मक वातावरण उपलब्ध कराये जाने तथा किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम, 2015 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए संचालित मिशन वात्सल्य योजना के अन्तर्गत अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी की अध्यक्षता में गठित जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा मिशन वात्सल्य के अन्तर्गत किये गये संसाधनों के संबंध में जानकारी प्रदान की गयी तदोपरान्त बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय बोर्ड सीतापुर के स्तर पर लम्बित प्रकरणों के निस्तारण पर चर्चा की गयी।
अपर जिलाधिकारी द्वारा जनपद में संचालित चाइल्ड लाइन के द्वारा गत तीन में रोके गये बाल विवाह, बाल श्रम से मुक्त बच्चों के संबंध में की गयी कार्यवाही की तथा जनपद में संचालित वन स्टॉप सेन्टर में गत तीन माह में पीड़िताओं को दी जाने वाली सुविधाओं की समीक्षा कर योजनाओं के सुचारू संचालन हेतु सम्बन्धित विभाग को आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डा. राजीव दीक्षित, जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार, जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला कौशल विकास अधिकारी, अध्यक्ष एवं सदस्य बाल कल्याण समिति, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, जिला समन्वयक चाइल्ड लाइन, केन्द्र प्रबन्धक वन स्टॉप सेन्टर सीतापुर उपस्थित रहे।




