माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित, लोक निर्माण मंत्री ने दिया महमूदाबादवासियों को तोहफा

माता सरस्वती के प्रतिमा का हुई स्थापित
सीतापुर। आर.एम.पी महाविद्यालय परिसर में गुरूवार को माता सरस्वती की प्रतिमा गायत्री परिवार के पुरोहित द्वारा मंत्रोच्चार व पूर्ण विधि-विधान के साथ स्थापित हुई। मुख्य अतिथि के तौर पर महाविद्यालय के अध्यक्ष व पूर्व विधायक अनूप गुप्ता उपाध्यक्ष विजय कुमार बंसल मौजूद रहे। मंदिर निर्माण का विचार इस महाविद्यालय के पुरातन छात्र समिति के छात्रों द्वारा किया गया था।
जहां मंदिर निर्माण कर गुरूवार को मूर्ति स्थापना की गई है। प्राचार्य प्रो. श्रीवास्तव ने बताया कि गुरूवार को महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अनूप कुमार गुप्त और उपाध्यक्ष विजय कुमार बंसल सहित समस्त प्राध्यापक व शिक्षेणत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति में मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय शिक्षा और ज्ञान का केन्द्र होता है और माता सरस्वती को ज्ञान प्रदान करने वाली और बुद्धि प्रदान करने वाली देवी के रूप मंे माना जाता है।
महाविद्यालय में स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा पर समिति के अध्यक्ष अनूप गुप्ता उपाध्यक्ष विजय बंसल के द्वारा माल्यार्पण भी किया गया। ज्ञातव्य है कि 23 मार्च के दिन राम मनोहर लोहिया की जयंती के रूप में मनाया जाता है और महाविद्यालय मंे डॉ राम मनोहर लोहिया की एक विशाल प्रतिमा भी स्थापित है। कार्यक्रम में डॉ यामिनी शुक्ला, डॉ उषा मिश्रा, डॉ पवन कुमार यादव, डॉ सुनील कुमार, डॉ रीतू शाही, डॉ देवव्रत सिंह, डॉ विजय प्रकाश, डॉ जयवीर सिंह, महाविद्यालय के वरिष्ठ लिपिक अमित श्रीवास्तव व अभिषेक श्रीवास्तव तथा पुरातन छात्र आनन्द शुक्ला सहित बड़ी संख्या मंे छात्र/छात्रा मौजूद रहे।
लोक निर्माण मंत्री ने दिया महमूदाबादवासियों को तोहफा
सात करोड़ की लागत से बनेगा बाई पास, जाम से मिलेगी निजात
विधायक आशा मौर्या सहित जनप्रतिनिधियों ने पीडब्लूडी मंत्री को दिया धन्यवाद
महमूदाबाद/सीतापुर। नगर को जाम से निजात दिलाने के लिए राज्य सरकार द्वारा करीब सात करोड़ की लागत से बनने वाले दो किमी लंबे बाइपास की सौगात मिली है। महमूदाबाद के पैंतेपुर-फतेहपुर मार्ग स्थित मोतीपुर चौराहे से लखनऊ मार्ग तक यह बाइपास जाएगा। पहली किस्त के रुप में तीन करोड़ 54 लाख 66 हजार रुपए की पहली किस्त जारी कर दी गई है। महमूदाबाद नगर लंबे समय से जाम की समस्या से जूझ रहा है।
वर्षों से नगारिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए बाइपास की मांग कर रहे थे। महमूदाबाद-भगौली मार्ग से लखनऊ मार्ग तक पहुंचने लिए सात करोड़ नौ लाख 32 हजार रुपए की लागत से बनने वाले 2.10 किमी लबें बाइपास की स्वीकृति पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद द्वारा स्वीकृत किए जाने का पत्र उत्तर प्रदेश शासन के अनु सचिव राजकुमार द्वारा प्रमुख अभियंता विकास एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग को लिखा गया है।
पत्र के माध्यम से बताया गया है कि बाइपास बनाने के लिए 23 मार्च को पहली किस्त के रुप में तीन करोड़ 54 लाख 66 हजार रुपए की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति दे दी गई है। उक्त बाइपास महमूदाबाद-मोीपुर मार्ग से शुरू होकर मोतीपुर वार्ड व कर्बला के पूरब होकर महमूदाबाद-लखनऊ मार्ग पर स्थित रेलवे क्रासिंग के निकट जुड़ेगा। बाइपास बनाने के लिए धन की स्वीकृति मिलने पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार गुप्त, क्षेत्रीय विधायक आशा मौर्या, कुर्सी विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा, पूर्व मंत्री डा. अम्मार रिजवी, मां संकटा देवी मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष आरके वाजपेयी, भाजपा नेता रामकुमार वर्मा, मोहन प्रसाद बारी, पूर्व चेयरमैन सुरेश वर्मा, राजेश सिंह, रवि अवस्थी, राम प्रवेश प्रजापति, संतोष सिंह, अतुल चित्रांश सहित कई अन्य लोगों ने केंद्र व प्रदेश सरकार को बधाई दी है।




