खाद्य निगम के क्षेत्रीय कार्यालय पर भारतीय खाद्य निगम कर्मचारी संघ एवं एफसीआई ईएसयू का हुआ विशाल धरना प्रदर्शन

खाद्य निगम के क्षेत्रीय कार्यालय पर भारतीय खाद्य निगम कर्मचारी संघ एवं एफसीआई इएसयू का हुआ विशाल धरना प्रदर्शन
राहुल तिवारी
लखनऊ। गोमती नगर के विभूति खंड स्थित खाद्य निगम के क्षेत्रीय कार्यालय पर बी के एन के संघ एवं एफसीआई ईएसयू द्वारा बुधवार को संयुक्त रूप से कार्यकारी निदेशक उत्तर के विरुद्ध विशाल धरना प्रदर्शन किया गया।
धरना प्रदर्शन में बी के एन के संघ एवं एफसीआई ईएसयू उत्तर प्रदेश के हजारों कर्मचारियों ने हिस्सा लिया तथा कार्यकारी निदेशक उत्तर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रही। यह आंदोलन संपूर्ण उत्तर जोन जिसमें 8 राज्य शामिल हैं जेएसी के माध्यम से चलाया जा रहा है।
विगत कुछ समय से एफसीआई उत्तर जोन में कोई स्थाई कार्यकारी निदेशक को भी नियुक्त नहीं किया गया जिसके कारण इस जोन में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ लगातार उत्पीड़न जैसी स्थिति बनी हुई है। इस आंदोलन के माध्यम से भारतीय खाद्य निगम के उत्तरी जोन कि दोनों बड़ी स्टॉप यूनियनों द्वारा संयुक्त रुप से JAC का गठन किया गया है। जिसके द्वारा उत्तरी जोन की मैनेजमेंट कर्मचारियों के विरुद्ध अपनाई जा रही नीतियों के विरोध में 7 सूत्री चार्टर आफ डिमांड के साथ आंदोलन का नोटिस 30 जून को जारी कर दिया गया था जिसके अंतर्गत बुधवार को क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ में धरना प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राज्य सचिव BKNK संघ जहीर अहमद, एफसीआई ESU के राज्य सचिव मनीष चौहान, मंडल सचिव एफसीआई ईएसयू लखनऊ अनुज सिंह सहित एवं साथ में अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी व महिलाएं मौजूद रही।




