उत्तर प्रदेशलखनऊ

पुत्र के विरुद्ध घर के बाहर धरने पर बैठी वृद्ध महिला

छोटी बहू पर लगाया पति की हत्या का आरोप
हरगांव/सीतापुर। कस्बे के मोहल्ला हरगांव गंज निवासी वृद्धा गुरुवार को अपने ही घर के बाहर घर जाने के लिए धरने पर बैठ गई। 80 वर्षीय वृद्धा निर्मला सेठ का कहना है वह 52 वर्ष पहले इसी घर में डोली से उतरी थी अब इस घर से उसकी अर्थी ही जाएगी।

उसके पति ने अपनी खून पसीने की कमाई से यह घर बनाया था। ज्ञात हो कस्बे के गंज हरगाँव निवासी व्यापारी 82 वर्षीय सतीश चंद्र सेठ की 24 अक्टूबर की रात में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी। मृतक के बड़े लड़के दिनेश सेठ ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने में प्रार्थना पत्र देकर निष्पक्ष जांच की मांग की थी।

स्थानीय पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट मृतक की पत्नी निर्मला सेठ ने 13 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर पति की हत्या की निष्पक्ष जांच कराने का अनुरोध करते हुए अपनी छोटी बहू वंदना सेठ पत्नी विमल सेठ और उनके मायके पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया। धरने पर बैठी वृद्धा ने बताया उसके पति काफी बीमार रहते थे चलने फिरने में काफी परेशानी होती थी।

इलाज के बहाने उसकी लगभग 95 लाख की संपत्ति को उसकी छोटी बहू ने दान दिखाकर अपने नाम करा लिया जानकारी लगने पर मुकदमा किया गया जैसे ही उसके पति की गवाही का नंबर आया उसके पति की हत्या कर दी गई। लगभग एक माह पहले उसकी छोटी बहू वंदना ने उसे धोखे से बड़े बेटे के घर भेज दिया और स्वयं घर में ताला लगाकर अपने मायके पंजाब चली गई जिससे वह अपने घर नहीं जा पा रही है।

धरने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक भानू प्रताप सिंह ने वृद्धा की बहू से फोन पर बात की तो उसने बताया वह बीमार हो गई थी और 31 दिसंबर तक घर आ जाएगी,प्रभारी निरीक्षक ने बताया उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच की जा रही है एडीजी तकनीकी सेवा को प्रार्थना पत्र भेजकर रिक्रिएशन का अनुरोध किया गया है। उसी आधार पर अग्रिम कार्यवाई की जाएगी,आश्वासन के बाद वृद्धा धरने से उठकर बड़े बेटे के पास चली गई।

Related Articles

Back to top button
Close