नहर में युवक के डूबने की चर्चा, परिजनों ने काटा हंगामा

परिजनों ने बडे़ चौराहे पर शव रख कर काटा हंगामा
बीते बुधवार को शारदा नहर में मिला था लापता युवक का शव
बिसवां/सीतापुर। लापता युवक का शव शारदा नहर में मिलने के बाद परिजनों ने शव को कस्बे के बड़े चौराहे पर रखकर हंगामा काटा। विदित हो कि बिसवां के मोहल्ला मुराऊ टोला निवासी दीपू भार्गव पुत्र हरी लाल का शव शारदा नहर पैंतेपुर के पास बुधवार को मिला। पुलिस ने शव का परीक्षण करा कर शव को उसके परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने देर रात शव को चौराहे पर रखकर जमकर हंगामा काटा।
सूचना पर कई थानों की पुलिस व अपर पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव कुमार भी मौके पर पहुंचे। परिजनों की तहरीर पर नामजद अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई व पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार भी करा दिया गया। परिजनों ने 5 लोगों के खिलाफ जिनमें आरिफ आसिफ राशिद हारिक पुत्र गण सलीम निवासी मोहल्ला मिल्की टोला व चंद्रभान पुत्र आरती ग्राम मोच कला के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जिसमें आरिफ आसिफ पुलिस की हिरासत में है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
दिग्ध हालात में नहर खीरी ब्रांच में युवक के डूबने की चर्चा
पुलिस व ग्रामीण कर रहे नहर में युवक की खोजबीन
मानपुर/सीतापुर। इलाके से निकली शारदा सहायक नहर खीरी ब्रांच में संदिग्ध हालात में एक युवक के डूबने की चर्चा होने लगी। सूचना पर पुलिस व भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। नहर के किनारे पड़े मिले युवक के चप्पलों की पहचान कर ली गई। जबकि नहर का बहाव कम कराकर उसकी खोजबीन शुरू कर दी गई। जानकारी के अनुसार मुनेंद्र मिश्रा उर्फ सानू (30) पुत्र अनिल मिश्रा निवासी ग्राम कैमहरा खुर्द को लोगों ने नहर खीरी ब्रांच के नसीरपुर पुल के पास टहलते देखा। जिसके बाद लोगों में मुनेंद्र के डूबने की चर्चा होने लगी। ग्रामीणों का कहना यह भी है मुनेंद्र शराब पीने का आदी था। सूचना पर मानपुर पुलिस व तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। नहर के किनारे रखे मुनेंद्र के चप्पलों की पहचान कर ली गई। जिसके बाद नहर अधिकारियों को सूचना कर पानी के बहाव को कम करा दिया गया। मानपुर एसएसआई. अखिलेश कुमार ने बताया कि युवक की संदिग्ध हालात में डूबने की बात कही जा रही है। पुलिस व ग्रामीण युवक की तलाश नहर से कर रहे है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
कर्जा वसूली के नाम से प्रताड़ित युवक ने शारदा नहर में लगायी छलांग
ग्रामीणों व गोताखोरों की मदद से युवक को निकाला बाहर
महमूदाबाद/सीतापुर। बैंक द्वारा बकाया कर्जा वसूली के नाम से प्रताड़ित युवक ने गुरुवार को शारदा सहायक नहर में नूरपुर पुल के पास छलांग लगा दी। आसपास मौजूद लोगों ने ग्रामीण गोताखोरों की मदद से युवक को बाहर निकाला। युवक ने आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की शाखा महमूदाबाद पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। महमूदाबाद कोतवाली व तहसील क्षेत्र के गुलरामऊ निवासी शुभम सोनी (22) पुत्र सुरेश सोनी ने गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे नूरपुर पुल के पास शारदा सहायक नहर में छलांग लगा दी। युवक को छलांग लगाता देख वहां मौजूद राहगीर शोर मचाने लगे। शोर सुन उधर से निकल रहे वार्ड पैगम्बरपुर निवासी अरमान ने नहर में छलांग लगाकर अन्य लोगों की मदद से शुभम को बाहर निकाल लिया गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने शुभम को इलाज के लिए सीएचसी महमूदाबाद पहुंचाया। इस संबंध में शाखा प्रबंधक आर्यावर्त ग्रामीण बैंक महमूदाबाद पंकज त्रिपाठी ने बताया कि वर्ष 2012 से शुभम के पिता सुरेश पर बैंक का कर्जा बकाया है। उसे प्रताड़ित किए जाने की बात निराधार है।




