विवादित भूमि पर प्रशासन ने निर्माण कार्य रूकवाया , चैयरमेन मोहम्मदी ने कहा आरोप निराधार,सपा के क्रांति की क्रांति नहीं रूक रही
विवादित भूमि पर प्रशासन ने निर्माण कार्य रूकवाया , चैयरमेन मोहम्मदी ने कहा आरोप निराधार,सपा के क्रांति की क्रांति नहीं रूक रही
*_मेरी ज़िंदगी की कहानी में ये कभी नहीं लिखा होगा कि मैंने हार मान ली : क्रांति सिंह सपा नेता_*
गोपाल तिवारी संवाददाता
समग्र चेतना लखीमपुर-खीरी
लखीमपुर/ मोहम्मदी खीरी – मोहम्मदी में चैयरमेन और कश्यप समाज के बीच हरदेव बाबा देवस्थान की जगह पर चल रहे विवाद में प्रशासन सक्रिय हुआ है कश्यप समाज के साथ समाजवादी पार्टी के बतौर नेता क्रांति सिंह ने काफी आवाज उठायी थी मोहम्मदी उपजिलाधिकारी ने उनकी बात का संज्ञान लिया और राजस्व संहिता के नियमानुसार विवादित भूमि पर निर्माण को रूकवा दिया गया है नायब तहसीलदार रामबालक व पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई वहीं खासतौर पर समाजवादी पार्टी क्रांति सिंह के समर्थकों में खुशी की दौड़ है।
प्रशासन पर लोग आरोप प्रत्यारोप लगा रहे थे कि प्रशासन सत्ता पक्ष की ओर से कार्यवाही कर रहा है लेकिन प्रशासन की कार्यवाही से मोहम्मदी एसडीएम की लोग वाहवाही कर रहे हैं दरअसल पूरा मामला पिछले दिनों से हरदेव बाबा देवस्थान पर मोहम्मदी चैयरमेन संदीप मेहरोत्रा कन्हैया और कश्यप समुदाय के लोगों के बीच में देवस्थान की जगह को लेकर विवाद चल रहा था।
जिसमें 12 सितंबर को कश्यप समुदाय के बीच नगरपालिका अध्यक्ष के बीच हुए वाद विवाद में मोहम्मदी पुलिस द्वारा दोनों पक्षों पर 26 लोगों पर भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत निरोधात्मक कार्यवाही की थी।
`”प्रशासन निष्पक्ष कार्यवाही कर रहा है जांच चल रही है जांच अवधि तक कार्य रूकवाया गया है राजस्व संहिता के नियमानुसार दोनों पक्षों के सामने कार्यवाही अमल में लायी जायेगी”- डा. अवनीश कुमार उपजिलाधिकारी`
`”प्रशासन से निष्पक्ष कार्यवाही की आशा है देर आये दुरुस्त आये उम्मीद है कि हरदेव बाबा देवस्थान की जमीन पर निशानदेही करा दी जाएगी और इसी तरह मोहम्मदी में जितनी भी अवैध कब्जा है सभी पर कार्यवाही होगी ” क्रांति सिंह नेता समाजवादी पार्टी`
“मेरे द्वारा हरदेव बाबा स्थान पर कोई कब्जा नहीं किया गया है बल्कि मैंने हरदेव बाबा स्थान के सौंदर्यीकरण, दुर्गा माता मंदिर और कश्यप समाज के लिए धर्मशाला का दृढ़ संकल्प किया है कुछ राजनैतिक दल के लोग निराधार आरोप लगा रहे हैं उनके आरोपों से कोई पछतावा नहीं है सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि कहीं भी किसी भी तरह से नई मूर्ति की स्थापना के लिए अनुमति की आवश्यकता होती है वहां पर नई मूर्ति को हरदेव बाबा स्थान से अलग हटकर लगाई जा रही थी जिसकी किसी के पास अनुमति नहीं थी वह मूर्ति सिर्फ कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध कब्जा करने के उद्देश्य से लगायी जा रही थी, कश्यप समाज कल भी हमारे साथ था आज भी है , प्रशासन जो भी कार्यवाही करेगा नियमानुसार हम फालो करेंगे” संदीप मेहरोत्रा अध्यक्ष नगरपालिका परिषद`