बंथरा में दबंगों ने दरोगा को पीटा, मुकदमा दर्ज

दो अभियुक्तों को पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल, अन्य की तलाश जारी
सरोजनीनगर लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र में दबंगों ने गश्त के दौरान थाने के दरोगा को बुरी तरीके से मारा पीटा जिसकी वजह से दरोगा को गंभीर चोटे आई।पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करके दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है न।
मंगलवार को दीपावली त्यौहार को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दरोगा गौरव बाजपेई पालीगान पुलिसकर्मी दुर्गा प्रसाद के साथ शाम करीब 6:30 बजे हिंदू खेड़ा गांव की तरफ जा रहे थे। इतने में कुछ लोगों की भीड़ हिंदू खेड़ा गांव में लगी हुई पुलिस हुई देखाई , आगे बढ़कर देखा आपस में तेज-तेज बातचीत गहमागह भरी बातें कर रहे थे। जिससे ऐसा लगा कि आपस में कोई बात विवाद हो रहा है। इसे देखकर दरोगा गौरव बाजपेई और हमराही सिपाही आगे बढ़े और जानकारी करने का प्रयास किया तो आशीष मौर्य पुत्र राम अवध मौर्य ग्राम सभा हिंदू खेड़ा मजरा पहाड़पुर और नितिन सिंह सहित 6 -7 अज्ञात लोग दरोगा के नजदीक आकर गाली गलौज करने लगे।
दरोगा गौरव बाजपेई ने बताया कि हमने सभी लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह उत्तेजित हो उठे और अपने साथियों के साथ मेरे साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे जिसकी वजह से मेरे शरीर पर अंदरूनी चोट आई है और वर्दी भी फाड़ डाली। इसकी सूचना मैंने दूरभाष के जरिए थाना प्रभारी को दी जिसके बाद मौके पर थाना प्रभारी ने दल बल के साथ पहुंचे।दरोगा गौरव बाजपेई द्वारा थाने पर नामित अभियुक्तों सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।जिसमें आशीष मौर्य नितिन सिंह गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया तथा अज्ञात लोगों की तलाश अभी भी जारी है। थाना प्रभारी डॉ आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को दीपावली त्यौहार को लेकर अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त कर रही थी। इसी क्रम में दरोगा गौरव बाजपेई हिंदू खेड़ा की ओर जा रहे थे। जहां पर दबंगों द्वारा दरोगा के साथ दबंगई की गई।जिसका मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही हैं।




