उत्तर प्रदेशलखनऊ

मासिक काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन

बिसवां/सीतापुर। संस्कार भारती बिसवा इकाई के तत्वाधान में कालिका देवी मन्दिर में मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सेठ जय दयाल इंटर कालेज के पूर्वप्रधानाचार्य दिनेश चंद्र पांडेय ने की। मुख्य अतिथि आशु कवि साहित्य भूषण कमलेश मौर्य मृदु रहे। संचालन संस्था के मंत्री घनश्याम शर्मा ने किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती के पूजन के साथ साथ हुआ विगत काव्य गोष्ठियों मे एक कवि के सम्मान की परम्परा मे स्वर्गीय मक्खन लाल नन्ही देवी खेतान सेवा समिति के अध्यक्ष शिवकुमार खेतान के द्वारा कवि दिनेश मिश्रा को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। काव्य गोष्ठी मे उपस्थित कवियों में भगवत शरण श्रीवास्तव, आनंद खत्री, धर्मेंद्र त्रिपाठी धवल, विजय कुमार रस्तोगी, शिवानंद दीक्षित, अरविंद सिंह मधुप, अनामिका ज्योत्सना, राजित राम वर्मा, रामकुमार रसिक, श्वेता आदि ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया। श्रोता जनों में रवीन्द्र नाथ मिश्रा, सत्येन्द्र नाथ मिश्रा, जय सिंह अशोक कुमार ओम प्रकाश आदि उपस्थित रहे। साहित्य विधा प्रमुख कवि आनंद खत्री नें आए हुये अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

आगामी त्यौहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक 
बिसवां/सीतापुर। पर्व आपसी एकता और सौहार्द के प्रतीक होते हैं। सभी को आपसी तालमेल से पर्व मनाया जाना चाहिए। यह बात कोतवाली परिसर में नमाज,ईद, व परशुराम जन्मोत्सव को सकुशल सम्प्पन करवाने के लिए पीस समिति की बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम पीएल मौर्य ने कही। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव भी है, किसी भी प्रकार का वाद-विवाद न करे और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में सख्त निर्देश दिए।

बैठक मे पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक प्रताप अजेय ने कहा कि अगर किसी ने भी आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की उंसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेंगी। बैठक मे प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि बिसवां कस्बा गंगा जमुनी तहजीब का प्रतीक है।यहाँ के सभी वर्गों के लोग आपसी तालमेल कायम रखते हैं ।बैठक मे अधिशाषी अधिकारी विजय पाल सिंह, सफाई निरीक्षक सौरभ शुक्ला,राजस्व निरीक्षक आशीष यादव,ईदगाह ईमाम जावेद,डॉ आशिफ इकबाल, सैय्यद कादिरी हुसैन,सहित काफी संख्या मे ग्राम प्रधान, पूर्व सभासद,सहित समाजसेवी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Close