पुलिस टीम ने अपराधियों को किया गिरफ्तार

सीतापुर। रामपुर कला थाना पुलिस टीम और एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र के ग्राम सुरजनपुर मोड़ के निकट छापेमारी की। वहां पर पुलिस ने सिधौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बलुइया निवासी निशांत पुत्र राजेश, विमल पुत्र शमशेर, हरदोई जिले के अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम जखवा महमदापुर निवासी अमन पुत्र राम लखन, महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शेखवापुर मरहमपुर निवासी दिव्यांश पुत्र कुलदीप और स्वप्निल पुत्र ज्ञानेंद्र को गिरफ्तार किया है।
घटना के संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए पांचो आरोपी लूट और चोरी जैसी वारदातों को अंजाम देते रहते हैं। पुलिस ने इनके पास से कुल 30,500/- रुपया, की नकदी, एक चोरी का मोबाइल वीवो, 1 अवैध तमंचा 12 बोर नाजायज व 1 अदद जिन्दा कारतूस, घटना मे प्रयुक्त दो मोटर साईकिल बरामद की है। पुलिस का कहना है कि पाँचों शातिर बदमाश है। इन्ही लोगों ने एक सप्ताह पहले थाना रामपुरकलां के कोडरा पुल के पास चौडिया कोठार रोड पर हुई चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
लगभग 15 दिन पूर्व थाना अटरिया अतंर्गत टिकौली क्रासिंग से गोधना जाने वाली रोड पर एक व्यक्ति के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने पांचो आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है।




