उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

पीएचसी हरौनी की बाउंड्री वॉल तोड़कर अंदर जा घुसा एक तेज रफ्तार ट्रक

पीएचसी हरौनी की बाउंड्री वॉल तोड़कर अंदर जा घुसा एक तेज रफ्तार ट्रक

पानी की टंकी, एंबुलेंस और कई पेड़ हुए क्षतिग्रस्त

तीन बिजली के खम्भे भी टूटे
समग्र चेतना

लखनऊ। एक तेज रफ्तार ट्रक संख्या यूपी 84 T 0506 अनियंत्रित होकर मंगलवार को बन्थरा के बनी मोहान मार्ग पर हरौनी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की बाउंड्री तोड़कर परिसर के अन्दर जा घुसा जिससे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अन्दर लगी पानी की टंकी टूट गई साथ ही पीएचसी में खड़ी एम्बुलेंस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

इतना ही नहीं ट्रक ने तीन बिजली के खम्भे भी तोड़े

हरौनी चौकी इंचार्ज मुन्नलाल ने बताया कि ट्रक संख्या यूपी 84 T 0506 अनियंत्रित होकर पीएचसी हरौनी की दीवार तोड़ता हुआ अंदर जा घुसा। उन्होंने बताया की ट्रक की ठोकर से कई पेड़ टूट गये और बाउंड्री भी पूरी तरह ध्वस्त हो गई। चौकी इंचार्ज ने बताया की इस घटना में कोई जनहानि नही हुई है फिलहाल चालक और परिचालक दोनों ही सुरक्षित है अगर तहरीर दी जायेगी तो मुकदमा दर्ज किया जायेगा फिलहाल अभी तक किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है।

वहीं हरौनी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात डाक्टर अशोक ने बताया यह घटना मंगलवार सुबह लगभग 7 बजे की है ट्रक मोहान से कटी बगिया की ओर जा रहा था।

Related Articles

Back to top button
Close