उत्तर प्रदेशलखनऊ
एलिवेटेड रोड के निर्माण में लगी कंपनी की मनमानी से सरोजनी नगर क्षेत्र की जनता व व्यापारी परेशान

लोगों की शिकायत पर विधायक राजेश्वर सिंह ने एसडीएम से वार्ता कर निराकरण कराने के लिए निर्देश
राहुल तिवारी/ समग्र चेतना
सरोजनीनगर-लखनऊ। राजधानी से कानपुर का रास्ता 40 मिनट में तय करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा एलीवेटेड रोड का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन इस एलीवेटेड रोड के निर्माण में लगी कम्पनी की मनमानी के चलते मौजूदा समय में सरोजनीनगर क्षेत्र की जनता व व्यापारी दोनो त्रस्त है। पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने भाजपा विधायक डा0 राजेश्वर सिंह से गौरी बाजार व देवलोक कालोनी की समस्या से अवगत कराया। विधायक डा0 राजेश्वर सिंह द्वारा एसडीएम सरोजनीनगर सिदार्थ को फोन कर उक्त समस्या का निराकरण कराने को कहा। विधायक डा0 राजेश्वर सिंह की पहल पर गुरूवार को सरोजनीनगर प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश कुमार सिंह, पूर्व पार्षद राजेन्द्र लोधी, व्यापार मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा व दर्जा प्राप्त पूर्व राज्यमंत्री महादीन गौतम ने उपजिलाधिकारी सरोजनीनगर सिद्धार्थ से मिलकर उन्हें समस्याओं से अवगत कराया।
लखनऊ से कानपुर के बीच बनाए जाने वाले एलीवेटेड रोड का निर्माण सरोजनीनगर के सैनिक स्कूल के पास से शुरू किया जा चुका है। कम्पनी द्वारा स्कूटर्स इण्डिया चौराहे से सैनिक स्कूल के बीच पड़ने वाले हाइडिल चौराहे को भी बंद कर दिया गया है। जिसके चलते गौरी बाजार में रहने वाले व्यापारियों एवं जनता को अपनी दुकान या घर पहुंचने के लिए करीब दो किमी दूर सैनिक स्कूल के समाने बने कट से मुडकर वापस आना पड़ता है। यही नही इस निर्माण कार्य में लगी कम्पनी द्वारा कानपुर की तरफ से आने वाली रोड पर तो सर्विस रोड को मिलकर सड़क चौड़ी कर दी गई है। लेकिन लखनऊ से कानपुर की तरफ जाने वाली सड़क अब आधी सभी कम बची है। जिसके चलते व्यापारियों एवं जनता को लम्बे जाम में फंसने को मजबूर होना पड़ता है।
बंद किया नाला, घरों में घुस रहा गंदा पानी : गौरी गांव का पानी स्कूटर इण्डिया चौराहे के पास बने नाले में होकर दरोगाखेड़ा स्थित झील में जाता था। लेकिन निर्माण कार्य में लगी कम्पनी इस पानी के निकास की कोई व्यवस्था किये बिना ही स्कूटर इण्डिया चौराहे के पास रोड चौड़ीकरण के दौरान उक्त नाले को बंद कर दिया। जिससे गौरी गांव का गंदा पानी देवलोक कालोनी में भर रहा है। आलम यह है कि यहां की जल निकासी बंद होने के चलते गंदा पानी अब यहां के वाशिंदो के घरों में घुसने लगा है।
यातायात व जल निकासी की व्यवस्था करे : उपजिलाधिकारी सरोजनीनगर सिद्धार्थ द्वारा निर्माण कार्य में लगी कम्पनी के प्रतिनिधियों से कहा कि सरकार द्वारा कराये जा रहे विकास कार्य जनता के हित के लिए है। इसलिए सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाने के दौरान जनता को परेशानी नही होनी चाहिए। उन्होंने निर्माण कार्य में लगी कम्पनी के प्रतिनिधियों निर्देश देते हुए कहा कि इस बात का विशेष रखे के रोड पर कही जाम की स्थिति न बने और सड़क किनारे बने नालों को बंद करने से पहले जल निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था करे।




