उत्तर प्रदेशलखनऊ

सिधौली नगर पंचायत में पहली बार दलीय प्रत्याशी की हुई जीत

विधायक मनीष रावत की मेहनत लाई रंग
रामनाथ रावत
सिधौली/सीतापुर_ जैसे ही भाजपा कार्यकर्ताओं को बीजेपी प्रत्याशी गंगाराम राजपूत की जीत की खबर मिली भाजपा कार्यकर्ता जीत के जश्न में झूमने लगे। यह नजारा गांधी पड़ाव मैदान पर देखने को मिला। चारों तरफ जीत जोश और जश्न मनाया जा रहा है। सिधौली नगर पंचायत में पहली बार दलीय प्रत्याशी के रूप मे गंगाराम राजपूत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रामपाल भार्गव को 786 मतों के अन्तर से शिकस्त देकर इतिहास रचा ।

बीजेपी प्रत्याशी गंगाराम राजपूत ने 5427 वोट पाकर विजय प्राप्त की। निर्दलीय प्रत्याशी रामपाल भार्गव ने 4641मत पाकर दूसरे नम्बर पर रहे, गीता मिश्रा 3421 मत पाकर तीसरे स्थान पर रही। वही सपा प्रत्याशी रमेश यादव को 1842व बसपा प्रत्याशी ब्रजकिशोर को 225मत मिले।

Related Articles

Back to top button
Close