रामनवमी पर रेतेश्वर महादेव मंदिर में हुआ भव्य कन्या भोज का आयोजन

बीजेपी नेता शंकरी सिंह ने कन्याओं को भेंट की दक्षिणा बर्तन और माता की चुनरी
राहुल तिवारी
लखनऊ! मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जन्म दिवस रामनवमी पर रविवार को बनी गांव मे सई नदी के तट पर स्थित श्री रेतेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में भव्य कन्या भोज का आयोजन किया गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता शिव शंकर सिंह ‘शंकरी’ द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित इस कन्या भोज में क्षेत्र की हजारों कन्याओं को भोजन कराने के साथ ही सभी को बर्तन, दक्षिणा व माता की चुनरी भेंट की गई I
इस धार्मिक कार्यक्रम की शुरुआत में शंकरी सिंह ने 101 कन्याओं के पैर धोए और आरती उतार कर उनका पूजन किया। कन्या भोज के इस बड़े आयोजन में शिवा एसोसिएट के रामशंकर सिंह ‘मतोले’ संदीप ढल, लकी कपूर, ग्राम प्रधान रमेश गुप्ता, पूर्व प्रधान राकेश सिंह, पूर्व जिपंस प्रमोद गौतम, विनय दीक्षित, विकास सिंह,क्षेत्र पंचायत सदस्य अंचल गौतम व आरएसएस कार्यकर्ता शिव नारायण सिंह चौहान का विशेष योगदान रहाI
इस मौके पर सभी भक्त जनों ने मंदिर में स्थापित भगवान शंकर के शिवलिंग, बजरंगबली व माँ शीतला एवं माँ दुर्गा की प्रतिमाओं को शीश झुका कर नमन करने के साथ ही पूजा अर्चना भी की।