विश्व प्रसिद्ध 84 कोशीय परिक्रमा मेले में भण्डारे का आयोजन

चित्र परिचय-भंडारे में मौजूद एमएलसी, सांसद व अन्य भाजपा नेता।
विश्व प्रसिद्ध 84 कोशीय परिक्रमा मेले में मंगलवार को भाजपा मीडिया प्रभारी पवन सिंह शिल्पी द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। बर्मी गांव से गुजरते हुए रामादल को प्रसाद वितरण किया गया। इस भंडारे के आयोजन के दौरान सांसद राजेश वर्मा ने परिक्रमार्थियों को अपने हाथों से प्रसाद देकर विदा किया। इस दौरान भाजपा एमएलसी पवन सिंह चौहान ने भी इस भण्डारे में शामिल होकर परिक्रमार्थियों को प्रसाद वितरण किया। इस भंडारे के दौरान साधुओं को दान दक्षिणा देकर विदा किया। इस मौके पर बीजेपी सांसद राजेश वर्मा, एमएलसी पवन सिंह चौहान, लखनऊ क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी राजेश मिश्रा डॉक्टर, बीजेपी नेता मुनेंद्र अवस्थी, रोहित सिंह, प्रकाश श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
परिक्रमार्थी बोले सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद
देश विदेश से परिक्रमा करने आए परिक्रमार्थियों ने इस बार की व्यव्स्थाओं को देख कर कहा कि सभी व्यवस्थाएं हम लोग बीते कई सालों से परिक्रमा करने आ रहे है हर बार अव्यवस्थाओं के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन इस बार सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद है किसी प्रकार की परेशानी नही हुई है। सभी परिक्रमार्थियों ने प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस बार की व्यवस्थाएं वाकई दुरुस्त है। परिक्रमार्थियों की व्यवस्थाओं के जिम्मेदारी संभाल रहे बीडीओ अजीत यादव, एडीओ पंचायत मनोज सिंह देर रात से सुबह तक चाक चौबंद करने में जुटे रहे।



