उत्तर प्रदेशलखनऊ

निःशुल्क शिविर में नौ सौ मरीजों का हुआ उपचार

सनसाइन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने किया स्वास्थ्य शिविर
महोली/सीतापुर। कस्बे के कृषक इंटर कॉलेज में सनसाइन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर ट्रस्ट द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में हड्डी एवं जोड़, मुख कैंसर रोग, ट्रामा एवं दंत रोग, नेत्र रोग के संबंध में बीमारियों का इलाज किया गया। शिविर में 900 से ज्यादा मरीजों ने चिकित्सा हेतु इलाज व जांच कराई। वहीं फिजियोथेरेपी की जांच व दवाओं का वितरण किया गया। शिविर का आयोजन सनसाइन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ कौशल वर्मा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य प्रभुल मिश्रा द्वारा फीता काटकर किया। शिविर में डॉ नितिन रंजन गुप्ता, डॉक्टर देवेश तिवारी, डॉक्टर अवनीश सिंह ने मरीजों की जांच कर दवाएं वितरित की। इस अवसर पर डॉ कौशल वर्मा ने बताया कि जिस तरह से पर्यावरण और वातावरण प्रदूषित होते जा रहे हैं लोगों में बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। इनसे बचने के लिए सभी लोगों को हर छह महीने में अपने शरीर की जांचे करना चाहिए। शिविर में डायरेक्टर कौशल वर्मा द्वारा शीतल शरबत का भी वितरण करवाया गया जिससे मरीजों को प्रचंड गर्मी से राहत मिली। इस अवसर पर महेश प्रसाद वर्मा, पियूष मिश्रा कौस्तुभ बाजपेई, सुशील पांडे सहित मरीज मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Close