उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यलखनऊविश्वसमग्र समाचार

मोहम्मदी उत्तम नगर ” लोकभारती द्वारा चलाया जा रहा अभियान को नगरपालिका सभागार में मिला समर्थन

मोहम्मदी के पेशे इमाम मौलाना असजद सिद्दीकी, वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र गुप्ता नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा सहित तमाम गणमान्य मौजूद रहे

गोपाल तिवारी
जिला संवाददाता समग्र चेतना साप्ताहिक अखबार एवं बेब पोर्टल

लोक भारती उत्तम नगर गोष्ठी के पंचम दिवस में नगर पालिका सभागार मे एक गोष्ठी की अध्यक्षता बरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र नाथ गुप्ता ने की,मुख्य अतिथि जामा मस्जिद मोहम्मदी के पेश इमाम मौलाना असजद सिद्दीकी रहे,अध्यक्ष नगर पालिका संदीप मेहरोत्रा,विशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका मो0 मुबीन खां, अंजुमन हुसैनियाँ व युवा प्रेस क्लब के अध्यक्ष मो.अब्बास नकवी, पूर्व सैनिक सरदार हरदीप सिंह, पूर्व सभासद इरशाद कुरैशी रहे,सचालन लोक भारती के जिला सयोजक अतुल रस्तोगी ने किया कार्यक्रम रात 8:00 से 11:00 बजे तक चला बेहद सफल रहा कार्यक्रम
कार्यक्रम में विशिष्ट अतीत के रूप में अंजुमन हुसैनियाँ के अध्यक्ष व युवा प्रेस क्लब के अध्यक्ष अब्बास नकवी ने कहा कि हम सभी को समाज की सेवा इंसानियत के लिए करना है।
नगर की गंदगी के लिए कही न कही हम स्वयं भी जिम्मेदार है, नगर पालिका द्वारा कूड़ा उठवाया जाता है, उसके कुछ ही देर के बाद कूड़ा पुनः फेंकना शुरू कर दिया जाता हैं जो पूरी तरह गलत हैं।
पानी की टोंटियाँ हमारी सुबिधा के लिए लगाई गई हैं, उन्हें खुला नही छोड़ना चाहिए,यह हम सभी की जिम्मेदारी है, पानी की बर्बादी करने बालों के खिलाफ नगर पालिका को सख्त रुख अपनाना चाहिए ऐसे लोगों पर जुर्माना किया जाना चाहिए।
नगर में मिनी स्टेडियम व एक पार्क होना चाहिए, प्लास्टिक का प्रयोग बंद करना चाहिए यह पूरी तरह से पर्यावरण के प्रतिकूल हैं, प्लास्टिक प्रयोग से बहुत नुकसान हो रहे हैं।
लोक भारती द्वारा चलाये जारहे उत्तम नगर अभियान को हम अपना पूरा समर्थन देते हैं हम हर तरह का सहयोग करेंगे

#samagrachetna  #lokbharti  #nagarpalikaparishadmohammdi #DMKHERI

Related Articles

Back to top button
Close