उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यलखनऊसमग्र समाचार

मतपेटियों में बंद हुई प्रत्याशियों की 154 निकाय अध्यक्षों की किस्मत

13 मई को होगा भाग्य का फैसला

सीतापुर। जिलेभर में हुए निकाय चुनाव चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। इस दौरान लोगों ने जमकर मतदान किया। जिले के अधिकांश सीटों पर भाजपा और सपा के बीच मुकाबला देखने को मिला। नगर पालिका सीतापुर व महमूदाबाद में निर्दल प्रत्याशी में अपनी ताल ठोंकते नजर आ रहे है। चुनावी चर्चा के अनुसार की माने जिसमें सत्ताधारी पार्टी के प्रत्याशियों का पलड़ा भारी दिखा। जिले की छह नगर पालिका परिषद और पांच नगर पंचायतों में गुरुवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। जिले की नगर पालिका परिषद व पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए 154 तथा सदस्य पद के लिए 1775 प्रत्याशियों की किस्मत मतदान बंद होने के साथ किस्मत मतपेटियों में कैद हो गई।

13 मई को मतगणना के दिन इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। उसी दिन चेयरमैन कौन बनेगा, यह मतगणना के बाद निर्धारित हो सकेगा। वही मतदान के दिन जिले भर के सभी सीटों के लिए सुरक्षित व सकुशल मतदान संपन्न कराने के लिए अधिकारियों के उड़न दस्ते फर्राटे भरते रहे। साथ ही मतदान में कोई गड़बड़ी न होने पाए इसके लिए भारी पुलिस फोर्स की व्यवस्था भी जिला प्रशासन द्वारा की गई थी। शाम को मतदान संपन्न होने के बाद में मत बेटियों को सील कर स्ट्रांग रूम में जमा कराने की प्रक्रिया पूरी की गई। बिसवां सवांददाता के अनुसार सभी मतदान केंद्रों पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। प्रारंभ में कई मतदान केंद्रों पर सन्नाटा छाया रहा लेकिन धीरे-धीरे मतदाताओं की लाइनें लगनी प्रारंभ हुई।

एक विशेष वर्ग के लोगों में मतदान के प्रति अधिक उत्साह देखा गया। महमूदाबाद संवाददाता के अनुसार मतदान की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिये पर्यवेक्षक इन्द्रमणि त्रिपाठी सहित उच्चाधिकारी लगातार कैम्प करते रहे। आदर्श मतदान केन्द्र जूनियर हाईस्कूल रामकुण्ड चौराहे पर सुबह से ही मतदाताओं की लम्बी लाइन उमड़ पड़ी थी। सभी लोग अपनी बारी का इंतजार करते हुए मतदान कर रहे थे। काल्विन इण्टर कालेज को भी आदर्श बूथ बनाया गया था। इसी तरह पैंतेपुर के प्राथमिक विद्यालय पैंतेपुर, जूनियर हाईस्कूल पैंतेपुर, मदरसा पैंतेपुर में भी धीमी गति से मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते देखे गये। कई बूथों पर छह बजे के बाद भी मतदान चलता रहा। मतदान के बाद मतपेटियां सभी तहसील स्तर पर बनाए गए स्ट्रांग रूमों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदानकर्मियों ने जमा किया। जिलाधिकारी अनुज ंिसह ने बताया कि सभी मतपेटियां डबल लाक में कड़ी सुरक्षा के बीच रखी जाएंगी।

विधायक का वोट नहीं, पूर्व मंत्री ने बेटे सहित किया मतदान
विधायक आशा मौर्या ने नगर निकाय चुनाव में लखनऊ में मताधिकार का प्रयोग किया। प्रदैष के पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री डा. अम्मार रिजवी ने अपने बेटे मीसम रिजवी ने अपने परिवार के साथ काल्विन इण्टर कालेज में लाइन में लगकर मताधिकार का प्रयोग किया।

आरोपों का चला दौर
नगर निकाय चुनाव में आरोपोें का भी खूब दौर चला। पूर्व विधायक और सपा नेता नरेन्द्र सिंह वर्मा ने सत्तापक्ष पर मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया। उन्होने प्रशासन से शिकायत करते हुए कहा कि सत्तापक्ष की विधायक द्वारा बूथ-बूथ जाकर वोट डलवाया जा रहा है। यह आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। इसके अतिरिक्त उन्होने रामकुण्ड चौराहा स्थित बूथ पर फर्जी आधार कार्डों के सहारे मतदान कराने का भी आरोप लगाया।

दिन भर दौड़ती रहीं प्रशासन की गाड़ी
निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये जिले से लेकर स्थानीय स्तर तक अधिकारी सक्रिय दिखाई दिये। चुनाव आयोग से पर्येवेक्षक बनाकर जिले में भेजे गये इन्द्रमणि त्रिपाठी ने नगर पालिका परिषद कार्यालय सहित कई अन्य बूथों का औचक निरीक्षण किया और मतदान की स्थिति देखी। सीडीओ अक्षत वर्मा, एसडीएम मिथिलेश त्रिपाठी, तहसीलदार सुखवीर सिंह, सीओ रविशंकर प्रसाद, कोतवाल विजयेन्द्र सिंह सहित अधिकारी बूथों पर जाकर व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराते रहे। पैंतेपुर में एसडीएम न्यायिक पूनम भास्कर ने केन्द्रों का निरीक्षण किया।

Related Articles

Back to top button
Close