पहले चरण के मतदान के लिए थमा प्रचार, आखिरी दिन बीजेपी, सपा समेत सभी प्रत्याशियों ने झोंकी अपनी ताकत

अपने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगने मैदान में उतरे दिग्गज नेता
राहुल तिवारी/ समग्र चेतना
लखनऊ। बन्थरा नगर पंचायत अध्यक्ष पद चुनाव के लिए चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भाजपा, सपा कांग्रेस समेत सभी प्रत्याशियों जनसम्पर्क व प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी। जहाँ सत्ताधारी पार्टी भाजपा से नगर पंचायत अध्यक्ष की उम्मीदवार शांति देवी के समर्थन में भाजपा के वरिष्ठ नेता शिव शंकर सिंह चौहान ” शंकरी सहित मंडल अध्यक्ष भाजपा, मुकेश शर्मा जिला उपाध्यक्ष भाजपा, चन्दर सिंह राठौर, सुभाष पासी, मधु चौरसिया सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने बन्थरा नगर पंचायत के गांवों में घर घर पहुंचकर पार्टी की नितियों व विकास के बारे में जनता को बताकर शांति देवी को वोट करने की अपील की।
वहीं भाजपा से चन्द्रशेखर आजाद वार्ड संख्या 15 से भाजपा से सभासद प्रत्याशी अमित सिंह पिन्टू व शांति देवी के समर्थन में भाजपा लखनऊ युवा मोर्चा के जिला मंत्री जयदीप त्रिवेदी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने अमित सिंह पिन्टू को जिताने की अपील की। वार्ड नम्बर 7 लाल बहादुर शास्त्री वार्ड से वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ गुरु प्रसाद लोधी की पुत्र वधु आरती देवी व अध्यक्ष पद की उम्मीदवार शांति देवी के समर्थन में आज पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी विरेंद्र रावत, मनोज सिंह चौहान, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश सिंह, राजेन्द्र सिंह चौहान ” राजू भाजपा कार्यकर्ता संदीप कुमार रावत सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं व महिलाओं ने मतदाताओं से वोट करने की अपील की।
इसके साथ ही समाजवादी पार्टी से अध्यक्ष पद की उम्मीदवार विमला बहादुर ने भी लोगों के घर घर जा कर मतदाताओं से वोट करने की अपील की। विमला बहादुर के साथ प्रधान औरांवा विनोद शुक्ला, राजेन्द्र यादव, रामबाबू चौरसिया, जगनायक सिंह, पूर्व प्रधान दादूपुर रामशरण यादव, आलोक यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। इसके साथ ही कांग्रेस की उम्मीदवार पुष्पा रावत के समर्थन में चार बार से लगातार निर्दलीय जिला पंचायत व तीन बार विधायक के चुनाव लडे व सघर्ष में रहे रूद्रदामन् सिंह चौहान “बब्लू व पूर्व जिला पंचायत सदस्य महीप सिंह ने भी कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में बन्थरा की जनता से घर घर पहुंचकर पुष्पा रावत को समर्थन देने की अपील की।




