मैं सिर्फ मुख्यमंत्री की सुनता हूँ और किसी की नही!

बेअन्दाज हुए नाका कोतवाल,
इनके लिए नही मायने रखते हैं डीजीपी व पुलिस कमिश्नर के भी आदेश
राहुल तिवारी
लखनऊ। मैं सिर्फ मुख्यमंत्री की बात सुनता हूँ और किसी की नही! यह कहना किसी शासन के अधिकारी य मंत्री का नही बल्कि लखनऊ के नाका थाने के कोतवाल मनोज मिश्रा का। कोतवाल साहब की बात से यही लगता है कि उनके लिए प्रदेश के डीजीपी व लखनऊ के पुलिस कमिश्नर के आदेश भी मायने नही रखते। यह बेअंदाजी तब है जब खुद सीएम योगी साफ निर्देश दे चुके कोई भी अधिकारी जनता की अनदेखी नही करेगा।
लखनऊ के सबसे चर्चित नाका थाने के कोतवाल मनोज मिश्रा का कहना है जिसकी एक आडियो क्लिप मेरे पास है मौजूद है जिसमें एक फरियादी ने किसी से कोतवाल साहब की बात कराना चाही तो उनके यह स्पष्ट शब्द थे कि मैं मुख्यमंत्री के अलावा किसी की नहीं सुनता हूँ। जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाएं जाने को लेकर संकल्प वद्ध है और लगातार पुलिस महकमे को यह आदेश दे रहे हैं कि वह जनता के साथ मित्रवत व्यवहार करे। लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस अपने अलग ही रंग में मसगुल है और किसी की भी न सुनने को तैयार है।
राजधानी पुलिस इस समय निरंकुश हो चुकी है। जो किसी भी निर्दोष को अपराधी बना देती है और अपराधियों से मोटी रकम लेकर उन्हें संरक्षण प्राप्त करा रही है। शायद इनमें से एक नाका कोतवाल भी शामिल हैं। जो नाका कोतवाल की कुर्सी लगभग डेढ़ साल से सम्भाले हुए हैं और मुख्यमंत्री से मज़बूत पकड़ होने के कारण लखनऊ कमिश्नर से लेकर डीजीपी तक इनको हटाने से घबराते है। अब सवाल यह है कि क्या नाका कोतवाल वाकई मे गरीब जनता की नहीं सुनते हैं ऐसे कोतवाल मुख्यमंत्री की छवि को लगातार धूमिल कर रहे हैं और सरकार की किरकिरी कराने में अमादा है।




