उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

लखनऊ में नहीं थम रहा भूमाफियाओं का दबदबा जबरन अस्पताल खाली कराने का प्रयास

लखनऊ में नहीं थम रहा भूमाफियाओं का दबदबा जबरन अस्पताल खाली कराने का प्रयास

नादरगँज के पास वर्ष 1951 में बना सरकारी अस्पताल व खाली भूमि जिसमें हेल्थ एटीएम सेन्टर, नगर निगम का स्मार्ट सेन्टर कार्यरत

अर्जुन सिहँ / समग्र चेतना संवाददाता

सरोजनीनगर । नादर गँज में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्र्द जिसे सरकार द्वारा वर्ष 1951में निर्मित कराया था, आजाद नगर कानपुर रोड़ पर स्थित है । उक्त अस्पताल सरोजनीनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्र्द से सम्बद्ध है । जिसमें कोरोना काल में टेस्टिंग व दवाएँ उपलब्ध होने के कारण दूर—दूर तक काफी विख्यात था । जिसमें हेल्थ ए०टी०एम० सेन्टर भी बना है ।

इसमें नगर निगम स्मार्ट सिटी का कैम्प भी लगा हुआ है ।
दि—पायनियर पावर इंजीनियरिंग लि० की निजी सम्पत्ति (491स) का बोर्ड लगाकर चेतावनी भी लिखी है कि यहाँ बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित है । इस सम्पत्ति पर किसी भी प्रकार का विवाद नहीं है । उक्त के क्रम में कब्जा किये जाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है ।

उक्त अस्पताल की काफी भूमि खाली पड़ी है, जिस पर विगत कई वर्षों से भूमाफियाओं की नजरें अस्पताल और जमीन पर गड़ी हुई हैं । नगरीय क्षेत्र वार्ड सरोजनीनगर—२ के अर्न्तगत नगर निगम की भू—सम्पत्ति पर बने इस अस्पताल की भूमि को प्राईवेट फर्म जो अस्पताल से भी जुड़ी फर्म नहीं है, किस आधार पर या किस विक्रय दस्तावेज के अनुसार अवैध कब्जा करके, जबरन खाली कराये जाने का प्रयास किया जा रहा है । इस सम्बन्ध में जब चिकित्साधिकारी, सरोजनीनगर सी०एच०सी० से जानकारी करने का प्रयास किया गया, तो बात नहीं हो पायी । इस सम्बन्ध में विभागीय जाँच होने के बाद ही सच्चाई सामने आयेगी की भूमि का असली हकदार कौन है ।

Related Articles

Back to top button
Close